घर के सामने पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,इलाके में फैली सनसनी

घर के सामने पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,इलाके में फैली सनसनी

बस्ती - जिले में सोमवार को परेशान कर देने वाला मामला सामने आया। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव में सोमवार सुबह सनसनी फैल गई। यहां एक घर के सामने पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा था। घर उसी युवक का था। उसने बिजली के तार से फंदा लगाया था। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। पुलिस भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
युवक की पहचान मदनपुरा गांव निवासी सुनील मिश्रा (35) पुत्र रामयज्ञ मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि उसकी साल 2012 में सरिता पुत्री राम सूरत मिश्रा निवासी साड़ीहिच्छा थाना गौर से हुई थी। शादी के कई साल गुजर जाने के बाद भी दोनों के कोई संतान नहीं हुई। इसे लेकर दोनों ही परेशान रहते थे। इसके बाद वह अपने मायके चली गई।
माना जा रहा है कि सुनील संतान न होने की वजह से परेशान था। हालांकि, अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। घटना के समय सुनील घर में अकेले था। सोमवार सुबह उसका शव घर के सामने लगे आम के पेड़ से लटकता मिला। अभी तक कुछ ऐसा नहीं मिला है कि जिससे यह स्पष्ट तौर पर कहा जा सके कि सुनील ने खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है। थाना प्रभारी दीपक कुमार दूबे ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जब तक पालिका में बजट रहेगा, तब तक शहर का विकास होता रहेगा: फात्मा रज़ा  जब तक पालिका में बजट रहेगा, तब तक शहर का विकास होता रहेगा: फात्मा रज़ा 
    बदायूं। शुक्रवार को फात्मा रज़ा ने मोहल्ला नेकपुर में सीसी इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य एवं छह सडका
दीक्षांत समारोह में मेधावियों में प्रमाण-पत्र का वितरण
प्रभारी मंत्री ने युवाओं, उद्यमियों एवं कारीगरों का गौरव सम्मान कर किया उत्साहवर्धन
विधायक अजय सिंह के सहयोग से 1800 यात्री महाकुंभ के लिए रवाना
कप्तानगंज में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का भव्य स्वागत
योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेंगी - आशीष पटेल
डिजिटल वारियर्स कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में दी गई जानकारी