ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का दबाव

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का दबाव

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार दबाव में कारोबार करने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में आज लगातार कमजोरी बनी हुई है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करने के बाद गिरावट के बाद बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज चौतरफा बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार मामूली तेजी के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 5,306.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,019.88 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 107.56 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,745.30 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण यहां के तीनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.77 प्रतिशत टूट कर 8,254.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,057.80 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,677.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज चौतरफा बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ 1 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है, जबकि 8 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। अभी तक के कारोबार में अकेला शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,119.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 92.50 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,824.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,327.25 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल ये सूचकांक 289.87 अंक यानी 1.54 प्रतिशत टूट कर 18,531.29 अंक के स्तर तक गिर गया है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.36 प्रतिशत लुढ़क कर 2,685.71 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। निक्केई इंडेक्स भी फिलहाल 185.86 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,669.51 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 136.05 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,722.36 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.34 प्रतिशत फिसल कर 1,358.03 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 107.04 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 7,146.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान