डीजल-पेट्रोल और एटीएफ पर छूट जारी

डीजल-पेट्रोल और एटीएफ पर छूट जारी

Windfall Tax: सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाले कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया है. सरकार ने विंडफॉल टैक्स के बारे में बुधवार देर शाम अपडेट शेयर किया, जिसमें इसकी जानकारी दी गई.

अब इतना लगेगा विंडफॉल टैक्स
नए फैसले में कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को बढ़ा दिया गया है. अभी तक कच्चे तेल पर 4,900 रुपये प्रति टन की दर से विंडफॉल टैक्स लग रहा था. अब विंडफॉल टैक्स की दरें बढ़कर 6,800 रुपये प्रति टन हो गई हैं. नई दरें 4 अप्रैल यानी आज से प्रभावी हो गई हैं. यह विंडफॉल टैक्स डोमेस्टिकली प्रोड्यूस्ड क्रूड ऑयल के लिए है.

इन ईंधनों पर एक्सपोर्ट ड्यूटी जीरो
वहीं दूसरी ओर सरकार ने डीजल, पेट्रोल और विमानन ईंधन यानी एटीएफ पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को शून्य पर बरकरार रखा है. इसका मतलब हुआ कि अभी डीजल, पेट्रोल और एटीएफ के निर्यात को मिल रही छूट आगे भी बरकरार रहने वाली है. इससे उन घरेलू कंपनियों को फायदा होता रहेगा, जो रिफाइनरी चलाती हैं और डीजल-पेट्रोल व एटीएफ जैसे रिफाइंड प्रोडक्ट को देश के बाहर बेचती हैं.

मार्च में भी हुई थी बढ़ोतरी
कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स की बात करें तो यह लगातार दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले 15 मार्च को सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को बढ़ाकर 4,900 रुपये प्रति टन किया था. 15 मार्च से पहले कच्चे तेल पर 4,600 रुपये प्रति टन के हिसाब से विंडफॉल टैक्स लग रहा था.

इस तरह से लगता है विंडफॉल टैक्स
भारत ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स सबसे पहले जुलाई 2022 में लगाया था. वहीं डीजल, पेट्रोल और विमानन ईंधन के निर्यात पर भी ड्यूटी लगाई गई थी. कई प्राइवेट रिफाइनर कंपनियां ज्यादा मार्जिन कमाने के लिए डीजल, पेट्रोल और एटीएफ की घरेलू बाजार में बिक्री न कर उनका निर्यात कर रही थीं. विंडफॉल टैक्स भी निर्यात पर लगने वाला एक तरह का टैक्स है. यह स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी के रूप में लगता है. हर पखवाड़े में सरकार इसकी समीक्षा करती है और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विंडफॉल टैक्स को घटाने या बढ़ाने का फैसला करती है.

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस से विदाई लेने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पुत्र हंटर बाइडेन को बिना शर्त...
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 248 अंक लुढ़का
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया
बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र 
मुख्यमंत्री ने दी भाजपा अध्यक्ष नड्डा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
हिंदू समाज का आक्रोश: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में प्रदर्शन