सर्राफा व्यापारी की बाइक चोरी
By Harshit
On
सलोन/रायबरेली। फेरी करके लौट रहे सर्राफा व्यापारी की बाइक अज्ञात युवक चुरा ले गए। सर्राफ व्यवसाई जबतक कुछ समझ पाता तब तक बदमाश भाग निकले।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर तलास की जा रही है।लेकिन बदमाशो का अब तक कोई सुराग नही लग पाया है। बदमाशों ने सर्राफ व्यवसाई की बाइक समेत लगभग सवा लाख रुपये के आभूषण पर हाथ साफ किया है।कोतवाली क्षेत्र के ममुनी निवासी पवन सोनी पुत्र सुरेश सोनी फेरी लगाकर बाइक से सोने चांदी का सामान बेचता है।बुधवार की सुबह कल्लू निवासी हाकगंज ऊँचाहार के यहां चांदी का पायल देने युवक बाइक से गया था।ग्राहक के यहां से फेरी संचालक सीधे बाइक लेकर पक्षी विहार के कच्चे रास्ते से घर के लिए निकला था।
पक्षी विहार के समीप उसे पेशाब लगी तो बाइक में चाभी लगी युवक पेशाब करने लगा।इसी बीच आये बाइक सवार दो युवक उसकी बाइक को स्टार्ट कर फरार हो गए।युवक के मुताबिक गाड़ी की डिग्गी में मोबाइल,चांदी की पायल अंगूठी समेत लगभग पचास हजार का जेवरात था।जंगल मे घटित हुई घटना की शिकायत गांव पहुँचकर दूरभाष से युवक ने पुलिस से की थी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।वही बदमाशो की खोजबीन के लिए बैरियर पर पुलिस कर्मी लगा दिए गए।कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि ममुनी के रहने वाले पवन सोनी के साथ घटना घटित हुई है।तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मामले की जांच के लिए सीसीटीवी से साबूत खंगाले जा रहे है।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 16:52:03
सुल्तानपुर। डीएफओ अमित सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय वनाधिकारी लंभुआ गौरव सिंह व स्टाफ द्वारा सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ में...
टिप्पणियां