सुभाष जयंती पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन 

बोस का ही घोष जय हिंद बना नारा है- आलोक सीतापुरी

सुभाष जयंती पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन 

सीतापुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर संस्कार भारती सीतापुर जिला इकाई एवं आलोक लोक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में आरएसएस के सिविल लाइंस स्थित स्थानीय संघ कार्यालय हेडगेवार भवन में एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर रामकरण मिश्र सैलानी ने कहा, ना तो मैं सोना दूंगा ना तो मैं चांदी दूंगा , ना तो गांधी बापू के चरखे की खादी दूंगा। तुम मुझको खून दे दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। अयोध्या से पधारे हुए आलम फैजाबादी ने कहा, 'वतन हिन्दोस्तां मेरा यही मेरी निशानी है इसी के नाम कर दी अपनी सारी जिंदगानी है'।
 
राम जन्मभूमि से पधारे आनंद शक्ति पाठक ने कहा, 'आज युगों के बाद अवध अनमोल सुखित पल आये हैं, टाट छोड़कर ठाठबाट से रामलला छवि छाए हैं"। लखीमपुर से पधारे मयंक मोहन दीक्षित ने कहा, 'भारत मां का वह सपूत जो डरा नहीं अंग्रेजों से, नेता सुभाष के चरणों में है शत-शत बार नमन वंदन'। लखीमपुर से ही पधारे राजेन्द्र तिवारी 'कंटक' ने कहा, 'राम न हों जिसके जीवन में उसका भी क्या जीवन है, जिस पर प्रभु के पांव पड़े हों वह माटी भी चंदन है'। सुकवि आलोक सीतापुरी ने कहा, बीसवीं शताब्दी का सूरमा सुभाष चंद्र बोस का ही घोष जय हिंद बना नारा है, प्राण निज देश पर न्योछावर उन्होंने किया श्रद्धांजलि दे रहा आलोक लोक सारा है। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए कमलेश मौर्य 'मृदु' ने कहा, आजादी के आंदोलन के यह अग्रदूत मातृ, भारती सपूत शौर्य कोष को नमन है।
 
भारत की आन बान शान स्वाभिमान 'मृदु' नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन है। अंत में जिला प्रचारक पंकज ने उपस्थित जनसमूह को नेताजी की भांति वीरत्व का भाव ग्रहण करने का संदेश दिया। उपरोक्त के साथ-साथ स्थानीय कवियों में नगर प्रचारक मनोज, अरुण शर्मा 'बेधड़क', राम किशोर श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, आचार्य शिव प्रकाश अवस्थी, बैकुंठ सागर, शिवांश सिंह 'सुंदरम', आचार्य अंबिका तिवारी 'अंबुज', अतुल बाजपेई, अर्पित मिश्रा 'तेजस', अनामिका वर्मा, बिंदु प्रभा, डॉक्टर सतीश चंद्र वर्मा, रामदास वैश्य , सुमन मिश्रा, लक्ष्मी वर्मा, आदि ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर काव्य पाठ करके समा बांध दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष इंजी. अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर' की दिवंगत माताजी के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
Tags: sitapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां