भाकियू ने एसडीएम खैर को सोंपा ज्ञापन
अलीगढ़/खैर। गुरुवार को किसानों की समस्याओं के संबंध में प्रतिमाह पीएम, सीएम व अन्य आला अधिकारियों को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम खैर को दिए जाने के बाद भी समस्याओं का समाधान न होने से भाकियू हरपाल गुट नाराज है। गुरूवार को संगठन ने तहसील मुख्यालय परिसर में बैठक कर एसडीएम खैर को ज्ञापन सोंपा। साथ ही चेतावनी भी दी कि समाधान न होने पर किसान सड़क पर उतरकर आन्दोलन को मजबूर होगें। जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 हरपाल सिंह ने कहा कि विद्युत बिलों में किसानों के साथ धोखाधडी की जा रही है। सरकार के निर्देश के बाद भी नलकूप के बिल माफ नही किए गए है। आवारा गोवंश से फसलों का नुकसान हो रहा है। गोशाला होने के बाद भी गोवंशों को गोशाला में नही भिजवाया गया है। टूटी व क्षतिग्रस्त सड़कों की आज तक मरम्मत नही कराई गई है। उन्होने गरीबों को तीन हजार रूपया पेंशन देने, आंगनवाडी, रसोइया व आशा कार्यकर्ती को बारह हजार रूपया मानदेश देने तथा वरिष्ठ नागरिकों व किसानों को रेल में चालीस प्रतिशत छूट दिलाने, गदर के दौरान गहलऊ के शहीद हुए अमानी सिंह की याद में गांव का सौन्दर्यीकरण कराने की मांग की है। एसडीएम दिग्विजय सिंह ने जल्द ही समस्याओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह, चोब सिंह, गीता शर्मा, भजनलाल, दिनेश चन्द्र शर्मा, राजकुमार, विजेन्द्र सिंह, नरसिंह पाल, रामपाल िंसह, सुघड़ सिंह, महावीर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां