10 से अधिक बार पेपर लीक हो चुके हैं लगता है इस सरकार में ही लीकेज है: अखिलेश यादव
By Rohit Tiwari
On
कौशाम्बी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र के नियामतपुर गांव में प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की मौजूद भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चहती प्रतियोगी परीक्षाओं के 10 से अधिक बार पेपर लीक हो चुके हैं लगता है इस सरकार में ही लीकेज है। उन्होंने कहा कि 30 लाख सरकारी नौकरियां के पद रिक्त है सरकार नौकरी नहीं देना चाहती कांग्रेस सपा इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर आरक्षण देते हुए रिक्त सरकारी पदों पर युवाओं को नौकरी दी जएगी उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव आप लोगोंने देख चुके हैं भाजपा के लोगों के भाषण सुनकर महसूस हो गया होगा कि बीजेपी चारों खाने चितहो चुकी है ।पांचवें चरणके चुनावमें भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की 10वर्ष की सरकार और प्रदेश की 7 वर्ष की सरकार का हिसाब किताब जनता को मांगना चहिए 17 सालों में क्या मिला इसे जानने का हक है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि सरकार बनने पर किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन असलियत यह है कि उन्हें लागत मूल्य नहीं मिल पा रहा है यह सरकार तीन काले कानून लाकर किसने की फसल कोलूटने एवं जमीन पर कब्जा करने का पयास किया किसानों के विरोध और लंबी लड़ाई के बाद सरकार को काले कानून वापस लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही देशके किसानो को उनके फसलका लाभकारी मूल मिले इसके लिए कानून बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है गरीबी परेशानी और कर्ज के चलते 100000 किसानों ने आत्महत्या किया है। इस सरकार ने किसनेका कर्ज़ माफ नहीं किया बल्कि उदगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ कर दियाजाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया है फौज की नौकरी 4 साल की करके अग्निवीरों की भर्ती की गई है। इसे हम स्वीकार नहीं करते हैं इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर कीभार्ती खत्म कर उन्हें पक्की नौकरीदी जाएगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहांकि इस बार भाजपा की सरकार बने तो खाकी वर्दी धारियों की नौकरी 3 सालकी हो जाएगी। उन्होंनेकार्य सरकार मुनाफा कमानेके चक्कर में हवाई अड्डे रेलवे स्टेशन,इलाहाबाद बैंक सहित कई सरकारी उपक्रम बेचेका काम किया है। महंगाई बड़ी है शिक्षा सामग्री दवाइयां खाने का सामान महंगा हुआ है। आम आदमी परेशान है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जबरनकोरोना वैक्सीन लगवाने का कामकिया है जिससे लोगों की जान सुरक्षित नहीं है। गंभीर बीमारियां और हार्ट अटैक हो रहे हैं। वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी अब वैक्सीन वापसलेने की बात कह रही है लोगों के शरीर से वैक्सीनकैसे वापसहो सकती है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों पौष्टिक राशन के साथ अधिक मात्रा में आटा देने का काम करेंगे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 18:42:30
हाई स्कूल में बालक 86.66 व बालिका 93.87 प्रतिश इण्टर में बालक 76.60 व बालिका 86.37 प्रतिशत हाईस्कूल में 90.11...
टिप्पणियां