बड़े मंगल का बड़ा पौरारिक महत्व:ई प्रदीप:
तीसरे बुढ़वा मंगल पर सुन्दर काण्ड ,उमड़े भक्त ,चखे भंडारा, प्रख्यात दंत चिकित्सक डा श्री प्रकाश ने भक्तो का हृदय से किया स्वागत,,सामाजिक चिंतक मंजीत कुमार(बाबु) ने सभी आगंतुओं को राम नामी अंगवस्त्र पहनाया
गोरखपुर । आज जेठ के तीसरे बुढ़वा मंगल के अवसर पर भव्य भंडारा एवं सुन्दर काण्ड का पाठ का आयोजन श्री डेन्टल क्लिनिक द्वारा क्लिनिक परिसर के बाहर आयोजित हुआ । संकट मोचन श्री हनुमान प्रभु सभी का भला व् कल्याण करें ,उक्त उदगार प्रख्यात समाजसेवी मधुसूदनलाल श्रीवास्तव ने व्यक्त किये ।
प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ श्री प्रकाश व डा प्रतिमा ने भारी संख्या में उमड़े भक्तो का स्वागत किया,इसी क्रम में सामाजिक चिंतक मंजीत कुमार (बाबु) ने सभी आगंतुओं को राम नामी अंगवस्त्र पहनाया, साथ ही साथ भारी संख्या में भक्तो के भंडारा चखाया ।
प्रसिद्ध प्रसिद्ध चिकित्सक डा पी के श्रीवास्तव, डा श्री प्रकाश श्रीवास्तव,श्री राजकुमार लाल , श्रीमती वसुंधरा व् डा किरन श्रीवास्तव की देख-रेख में बड़े ही भव्य श्रद्धा पूर्वक पुजन व भंडारा सम्पन्न हुआ।
रेलवे अधिकारी ई प्रदीप श्रीवास्तव व शिक्षाविद डा मनोज कुमार ने कहा कि पर्व-त्यौहारों का अपना अस्तित्व है। बड़े मंगल का बड़ा पौरारिक महत्व है।हमें इसके इस स्वरूप को बरकरार रखना चाहिये।
विशेष तौर उपस्थित प्रसिद्ध रेलवे एक्टविष्ठ ई रंजीत कुमार व ई संजीत कुमार श्रीवास्तव (प्रसिद्ध उद्यमी)ने कहा कि इस पवित्र बुढ़वा मंगल का पर्व ईश्वरीय सत्ता में आस्था का प्रतीक×है। हम अपनी आस्था को और भी बल प्रदान करने के साथ ही समस्त मानव जाति के लिय कल्यानकारी हो ।
सभी आगंतुओं व् अतिथियो के प्रति आभार ई रविप्रकाश व डा श्रीप्रकाश ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख ई प्रदीप कुमार,सौरभ श्रीवास्तव, डॉ0 मनोज कुमार( विभागाध्य , सेडिका),अवधेश सिंह, ई रवि प्रकाश, डा किरन,डा शिवानी, डा प्रतिमा,डा विभा,अर्चना , स्मिता,मनीष चन्द ,डाशिवानी,अर्चना,निवेदिता,स्मिता,अजय शंकर, कृष्ण कांत चौधरी,अभिषेक जालान शिव सहित हर वर्ग के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे ।
टिप्पणियां