वीडिओ कॉलिंग से ली गयी तौल लिपिकों की हाजिरी   

पीलीभीत । वर्तमान मे जनपद पीलीभीत मे 188 क्रय केन्द्रो पर चीनी मिल पीलीभीत, पूरनपुर, बीसलपुर, बरखेड़ा, निगोही, मकसूदापुर, फरीदपुर एवं गुलरिया के द्वारा गन्ना खरीद का कार्य किया जा रहा है। सभी क्रय केन्द्रो पर तौल लिपिकों की तैनाती स्मार्ट गन्ना किसान के माध्यम से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा की जाती है। यह तौल लिपिक 15 दिन के लिये क्रय केन्द्रो पर तौल करते है 15 दिन के बाद इनका ट्रांसफर केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की मीटिंग मे किया जाता इस मीटिंग मे सभी चीनी मिलो के प्रतिनिधि सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं सभी सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिव उपस्थित रहते है कमेटी के सभी सदस्यो की उपस्थित मे तौल लिपिकों का ट्रांसफर किया जाता है।

इस सम्बन्ध मे आज एल. एच. चीनी मिल के क्रय केंद्र धनकुना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पर तैनात तौल लिपिकों की पुष्टि के लिये राम भद्र द्विवेदी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं प्रदीप अग्निहोत्री, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत को आकस्मिक निरिक्षण के लिये निर्देशित किया गया स इनके द्वारा क्रय केन्द्रो पर जाकर वीडिओ कॉल के माध्यम से सभी तौल लिपिकों से खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत से वार्ता करायी स सभी क्रय केन्द्रो पर स्मार्ट गन्ना किसान के माध्यम से तैनात तौल लिपिक तौल करते हुये पाये गये स सभी के हस्ताक्षर भी कांटा जाँच रजिस्टर मे पाये गये स विडिओ कॉल मे तौल लिपिकों के साथ साथ क्रय केन्द्रो पर उपस्थित किसानो से भी वार्ता की गयी स किसानो द्वारा बताया गया

कि क्रय केन्द्रो पर तौल से सम्बंधित कोई समस्या नहीं है स धनकुना प्रथम पर मुकेश राय, द्वितीय पर समीर सक्सेना और धनकुना तृतीय पर रोहित कुमार तौल कार्य कर रहे थे धनकुना द्वितीय पर उपस्थित किसान राजेश बाबू, सूरज पाल, ओमपाल वर्मा, भोले राम, प्रदीप कुमार व अन्य किसानो द्वारा बताया गया कि क्रय केंद्र ठीक संचालित हो रहा हैं, किसानो को तौल सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है स जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों एवं सचिवों को निर्देश दिये गये है कि सभी क्रय केन्द्रो पर तैनात तौल लिपिकों की   पुष्टि स्मार्ट गन्ना किसान से निर्गत लिस्ट से कर ले स यदि निर्गत लिस्ट से बाहर कोई व्यक्ति तौल कार्य करते हुये मिलता हैं तो उसके खिलाफ सम्बंधित थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराये।

Tags: pilibhit

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर, मुख्यमंत्री आज सिंगरौली और अनूपपुर जिले के प्रवास पर,
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शुक्रवार को) अनूपपुर और सिंगरौली जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे...
स्पेन ने पुर्तगाल को 5-0 से रौंदा, इटली ने बेल्जियम को 1-0 से हराया
नवाचार में पर्यावरण संरक्षण एवं समरसता का संदेश देते हुए 5 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा
डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, लगातार पांचवीं जीत के साथ एकल बढ़त बनाई
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी