समय से कार्य पूर्ण ना करना भूमि संरक्षण अधिकारी,सिंचाई को पड़ा भारी,रुका वेतन

समय से कार्य पूर्ण ना करना भूमि संरक्षण अधिकारी,सिंचाई को पड़ा भारी,रुका वेतन

बस्ती - समय से कार्य पूर्ण ना करना दोनों यूनिट के भूमि संरक्षण अधिकारी, सिंचाई को भारी पड़ा। कलेक्टेªट सभागार में जल संचयन संबंधी बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दोनों अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि सिंचाई के लिए पक्की गूल निर्माण करने के लिए अप्रैल में पहली किश्त मिलने के बाद भी मात्र 43.37 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है, जबकि अधिकांश कार्य जून से अगस्त तक पूरा किया जाना था। दोनो यूनिट के द्वारा कुल 55 कार्य किया जाना है, जिसमें से 8 करोड़ के सापेक्ष मात्र 81 लाख रूपया व्यय किया गया है। जिलाधिकारी ने 15 दिन में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।  
बाढ कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने हर्रैया तहसील में घाघरा नदी के बायें तट पर उमरिया बांध का निर्माण मई 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया है। सरयू नहर खण्ड 4 बस्ती, अयोध्या तथा गोण्डा के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है परन्तु अभी तक शतप्रतिशत भुगतान नही किया गया है। इसका तत्काल भुगतान करने का उन्होने निर्देश दिया।
नलकूप खण्ड के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि सभी 44 नलकूपों के मरम्मत एंव रख-रखाव का कार्य पूरा कर लिया गया है। नवीन राजकीय नलकूप निर्माण योजना के अन्तर्गत 40 में 18 नलकूप 50 प्रतिशत तक पूरे कर लिये गये है। शेष का कार्य प्रगति पर है, जिसे मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जायेंगा। जिला योजना के अन्तर्गत 14 में से 12 नलकूपों का मरम्मत एंव रख-रखाव पूरा कर लिया गया है।
उन्होने जलनिगम ग्रामीण तथा नगरीय कुल 38 नलकूपों की तकनीकी जॉच के लिए टीम गठित करने के लिए निर्देश दिया है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा 5358 किसानों के उथले, 42 किसानों के मध्यम गहरे  नलकूप बनवाये जा रहे है, जिसे मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जायेंगा। मनरेगा द्वारा 2709 के सापेक्ष 918 तालाबों का पुनरूद्धार किया गया है। 1791 में कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। भूगर्भ जल विभाग द्वारा नये पिजोमीटर की स्थापना तथा पुराने अक्रियाशील पिजोमीटर के स्थान पर नये की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने नगरपालिका बस्ती, मुण्डेरवा, बभनान, बनकटी, भानपुर में वाटरहार्वेस्टिक के कार्यो की समीक्षा किया तथा इसकी रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित तलब किया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं पर शासन से धन मंगाया जाना है, उसके लिए डीओ लेटर तत्काल लिखवायें। बैठक में सीडीआ जयदेव सीएस, पीडी राजेश झा, अधिशासी अभियन्ता बाढ दिनेश कुमार, सिंचाई के राकेश कुमार गौतम तथा अरूण कुमार, अर्थ एंव संख्याधिकारी ईशा शर्मा, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई गरिमा द्विवेदी, शिप्रा चौबे तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।1

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत