समाजवादियों ने जयन्ती पर चौधरी चरण सिंह को किया नमन्

समाजवादियों ने जयन्ती पर चौधरी चरण सिंह को किया नमन्

बस्ती - पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किसान दिवस के रूप में उनकी जयन्ती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को याद किया गया।चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के बाद गोष्ठी को सम्बोधित को करते हुये विधायक राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों के मसीहा के रूप में लोकप्रिय चौधरीचरण सिंह को ऐसे समय पर याद किया जा रहा है जब देश के किसान चौतरफा समस्याओं से घिरा है, उनकी आवाजों को अनसुनी किया जा रहा है। चौधरी चरण सिंह सदैव किसान हितों के लिये संघर्ष करते रहे। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगा कि किसान समृद्ध हों और उनकी मांगों को तत्परता से निराकरण कराया जाय।

विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ ने कहा कि आज जब लोकतंत्र पर चौतरफा हमले हो रहे हैं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा पर खतरे हैं ऐसे में हमें चौधरी चरण सिंह से प्रेरणा लेनी होगी जिन्होने किसान हितों के लिये आजीवन संघर्ष करने के साथ ही उनकी आवाज बने।  पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ने कहा कि किसान चरण सिंह को अपना मसीहा मानतेे हैं, उन्होंने कृषकों के कल्याण के लिए काफी कार्य किया। भ्रमण करते हुए कृषकों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया। ऐसे नेता विरले होते हैं जिन्हें किसानों का विश्वास हासिल होता है, चौधरी चरण सिंह ने किसान हितों के लिये जो कार्य किया, उन्हें सदैव याद किया जायेगा।

समाजवादी चिन्तक चन्द्रभूषण मिश्र ने कहा कि चौधरी चरण सिंह सच्चे अर्थो में किसानों की मुखर आवाज थे। अध्यक्षता करते हुये जावेद पिण्डारी ने कहा कि नयी पीढी को चौधरी चरण सिंह के संघर्ष और योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिये।गोष्ठी को समीर चौधरी,  मो. स्वालेह, अरविन्द सोनकर  आदि ने सम्बोधित करते हुये चौधरी चरण सिंह के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि देश को चौधरीचरण सिंह जैसे नेताओं की जरूरत है। देश और उत्तर प्रदेश का किसान घोर संकट का सामना कर रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से विजय विक्रम आर्य, घनश्याम यादव, रामवृक्ष यादव, जैराज यादव, कैश मोहम्मद, भोला पाण्डेय, युनूस आलम, गोविन्द, लालजी    चौधरी, विपिन त्रिपाठी, अवधेश मौर्य, चीनी चौधरी, इन्द्रावती शुक्ल, अजीत यादव, चिन्ता यादव, तूफानी यादव, सुशील यादव, अशोक यादव, गौरीशंकर यादव, अशोक चौहान, श्रवण कुमार, विनय कुमार, रामभवन यादव,, रजवन्त यादव, रोहित कन्नौजिया, जगदीश यादव ‘शनि’ वृजभूषण यादव, पंकज निषाद, राजू सोनी, राजेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत