वातायन उरई द्वारा स्व. डा. मधु श्रीवास्तव स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न
On
उरई, जालौन। आज नगर की प्रमुख रंगमंचीय एवं सांस्कृतिक संस्था वातायन उरई द्वारा बुंदेलखंड की प्रसिद्ध चित्रकार स्व. मधु श्रीवास्तव स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता स्थानीय डी. ए. वी. इंटर कालेज उरई के प्रांगण में संपन्न हुयी जिसमें विभिन्न स्कूलों के सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो वर्गों (सीनियर एवं जूनियर) में संपन्न हुई। इस अवसर पर झाँसी से पधारे अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार एवं ललित कला अकदमी के मानद सदस्य श्री किशन सोनी जी मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय विद्यालय, झाँसी के कला प्रवक्ता श्री मूईन अख्तर्, सूर्यांशी कला संस्थान के मुख्य प्रबंधक चित्रकार श्री अमर सोनी एवं कला दर्पण आर्टग्रुप की संचालिका श्रीमती वाणी गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।
संस्था के संरक्षक श्रीमती पूर्णिमा सक्सेना एवं डा. आदित्य कुमार, अध्यक्ष डा. अरुण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष/कार्यक्रम संयोजक डा. चौ. जय करण सिंह सचिव श्री महेश अरोड़ा,डा.वर्षा राहुल, सुमति श्रीवास्तव, इंदु सक्सेना एवं डा. विश्वप्रभा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं वातायन् संस्था के पदाधिकारियों एवं संरक्षक द्वारा मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसन सोनी द्वारा कला की विविधता एवं विस्तार के विषय में अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों द्वारा भी कला की संभावनाओं, जीवन में उसकी उपयोगिताओं एवं कला की तकनिकों और कला प्रस्तुति के माध्यमों के विषय में अपने विचार व्यक्त किये। चित्रकला प्रतोयोगिता में सीनियर ग्रुप में क्रमशः सौम्या द्विवेदी प्रथम्, प्रियंका शर्मा द्वितीय एवं प्रतीक पटेल तृतीय तथा जूनियर ग्रुप में पलक शर्मा प्रथम, श्रेया गुप्ता द्वितीय एवं लकी तृतीय रहे। कार्यक्रम का संयोजन दिनेश श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। डी. ए. वी. इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रवीण पाण्डे, मुकेश बिहारी लाल सक्सेना एवं दीपक सिंह का व्यवस्था बनाने में महत्त्व पूर्ण योगदान रहा।
Tags: Orai
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 13:50:09
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को को कमरे के अन्दर एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची...
टिप्पणियां