ब्लॉक प्रमुख ने किया विकसित भारत शिविर का आयोजन
इंस्पैक्टर गभाना सुधीर कुमार ने भी किया महिलाओं को संबोधित
अलीगढ़ /गभाना। क्षेत्र के गांव भरतरी पंचायत घर पर रविवार को हमारा संकल्प विकसित भारत शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा उन योजनाओं का लाभ उठाने का संकल्प दिलाया गया शिविर का उद्घाटन लोधा ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया गया।वंही शिविर मै पहुंचे इंस्पैक्टर गभाना सुधीर कुमार ने महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत बहन बेटियों को समझा बुझाकर संबोधित किया वहीं महिलाओं को बताया कि कभी भी अपनी बेटियों को घर से बिना पूछे ना भेजें बार-बार उनसे उनकी मन की बात करते रहे। अगर कभी किसी महिला या बहन बेटी को परेशानी होती है तो पुलिस को सूचना दें तत्काल पुलिस कार्यवाही करेगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी लोधा बच्चू प्रधान अटलपुर प्रधान संगठन अध्यक्ष बनी सिंह भरतरी पंचायत मुनेंद्र कुमार सैमला प्रधान भांकरी प्रधान अमित कुमार व चदरौला प्रधान सहित काफी लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां