सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहे सभी शीर्ष अधिकारी

शिकायतों के समय पर उचित ढंग से करने के निर्देश

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहे सभी शीर्ष अधिकारी

आयुक्त, डीआईजी, डीएम, एसएसपी ने किया शिकायतों का निस्तारण 

झाँसी-  मण्डलायुक्त बिमल दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस की मौजूदगी में तहसील मऊरानीपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लिया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फील्ड ऑफिसर पर भी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतते है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि पुलिस विभाग के पास जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर आए उसकी सुनवाई व समाधान अवश्य ही करें साथ ही दोनो पक्षों को दो दिन पूर्व सूचना देकर सम्पूर्ण थाना दिवस बुलाया जाए और समाधान कराया जाए, फरियादी संतुष्ट हो जाए और उन्हें दोबारा शिकायत करने की जरूरत न पड़े।

अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने भूमि संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए ताकि भूमि संबंधित विवादों का सख्ती से निस्तारण किया जा सके।इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, डीएफओ  जे बी शेंडे, एसडीएम गोपेश तिवारी, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां