अब 31 जुलाई तक चलेंगी एक दर्जन समर स्पेशल ट्रेनें

अब 31 जुलाई तक चलेंगी एक दर्जन समर स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ। गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद भी यात्रियों की भीड़ में अभी बहुत कमी नही आयी है, जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने उनकी सुविधा के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल से होकर गुजरने वाली वडोदरा जंक्शन- मऊ जंक्शन समर स्पेशल समेत एक दर्जन ट्रेनों के फेरों में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि अब यह समर स्पेशल ट्रेनें 31 जुलाई तक संचालित होंगी।

ट्रेन नम्बर-09195 वडोदरा जंक्शन- मऊ जंक्शन समर स्पेशल 29 जून (प्रत्येक बुधवार) तक संचालित होनी थी जिसे बढ़ाकर अब 31 जुलाई कर दिया गया है। इसी क्रम में 09196 मऊ जंक्शन - वडोदरा जंक्शन समर स्पेशल, 09417 अहमदाबाद जंक्शन- दानापुर समर स्पेशल, 09418 दानापुर- अहमदाबाद जंक्शन समर स्पेशल, साबरमती -पटना जंक्शन समर स्पेशल, 09406 पटना जंक्शन- साबरमती समर स्पेशल, 09525 हापा-नाहरलगुन समर स्पेशल, 09526 नाहरलगुन- हापा समर स्पेशल, 09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस समर स्पेशल, 09184 बनारस- मुम्बई सेन्ट्रल समर स्पेशल, 09189 मुंबई सेंट्रल- कटिहार समर स्पेशल तथा 09190 कटिहार - मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल ट्रेनें अब 31 जुलाई तक चलेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए कृपया रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट देखें।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां