मोहनपुर भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक हुई

मोहनपुर भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक हुई

मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर)। मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में मंडल भाजपा के मंडल कार्य समिति की एक बैठक मंडल अध्यक्ष बीर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर कार्य योजना तैयार की गई। विदित हो की मोदी सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह रथ यात्रा पूरे भारत के हर पंचायत होकर गुजरेगी। मोहनपुर प्रखण्ड में यह रथ यात्रा  11 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक चलेगी। इस यात्रा की सफलता के लिए भाजपा ने अपने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हर एक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में तीन राज्यों में भाजपा की जीत का जश्न भी मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को अबीर लगाकर एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाइयाँ दी। बैठक में विधानसभा विस्तारक राजेश ओझा, जितेंद्र चौहान,सुभाष सिंह,पटोरी उत्तरी के प्रभारी नरेंद्र प्रसाद राय, डुमरी दक्षिणी के शक्ति केन्द्र प्रमुख गोपाल वर्मा, प्रवीत पटेल, प्रमोद कुमार, शंकर राय, ललन सिंह, राजु झा, उमेश पासवान, मदन राय, संजीत कुमार यादव, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश यादव, त्रिभुवन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां