भाजपा पार्षदों की गुंडागर्दी पहले गरीब दुकानदार, अब महिला पत्रकार को पीटा : डाॅ. बीपी त्यागी

दुकान से लिए सामान के पैसे मांगने पर पार्षद ने गुंडों संग दुकान ही तोड़ दी, वाह री राजनीति तेरे खेल निराले..और गरीबों के मुंह के तुम छीन रहे निवाले, दूसरी ओर महिला पत्रकार को पीटा : डाॅ. बीपी त्यागी

भाजपा पार्षदों की गुंडागर्दी पहले गरीब दुकानदार, अब महिला पत्रकार को पीटा : डाॅ. बीपी त्यागी

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) सच तो ये है कि जब हम अपने लिए एक जनप्रतिनिधि को चुनते हैं तो उस समय हम यह कतई नहीं सोचते हैं कि हमारे द्वारा चुना हुआ जनप्रतिनिधि हमारे लिए ही एक दिन काल बन जाएगा, और उससे भी बड़ी बात ये है कि जिन पार्टियों से वह जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ते हैं उन पार्टियों के द्वारा एक गुंडे प्रवृति के व्यक्ति को आखिर टिकट क्यों दिया जाता है, दरअसल कई गुंडई प्रवृति के लोगों की हमें जानकारी न होने के चलते हम सब इसलिए भी वोट करते हैं कि हमारी पसंद की पार्टी से वह चुनाव लड़ रहा होता है इसी के साथ उसका असली रूप तो तब दिखाई देता है जब हमारे द्वारा उसे वोट देकर कुर्सी पर बैठाया जाता है, लेकिन सही मायने में अगर आप देखेंगे तो हकीकत यह है कि आमजन के साथ अगर कोई जनप्रतिनिधि गलत व्यव्हार करता है तो उसे तत्काल प्रभाव से उसके पद को मुक्त कर देना चाहिए और यह सरकारों के द्वारा ही किया जा सकता है ताकि अन्य और भी लोग इस बात से सबक ले सकें कि अगर उनके द्वारा गलती से भी ऐसा किया गया तो उनके साथ भी यही होगा। इन सब बातों को तरूणमित्र संवाददाता से साझा करते हुए वरिष्ठ ईएनटी सर्जन और राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के प्रदेश महासचिव और स्वास्थ्य प्रभारी डाॅ. बीपी ने कहा कि बेहद निंदनीय बात है कि एक गुंडे प्रवृति के जनप्रतिनिधि का सहयोग पूरे का पूरा दल कर रहा है, उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद सुधीर कुमार द्वारा एक गरीब दुकानदार को पीटने के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देने में पुलिस की कार्य शैली की सराहना करना चाहिए क्यों कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए होती है और ऐसे में पुलिस ने अपने फर्ज का निर्वहन कर गरीबों के दिलों में अपने लिए जगह बनाने का काम किया है और आमजन को इस मामले को लेकर पुलिस पर अधिक भरोसा भी बढ़ गया है। डॉ. त्यागी ने कहा कि अब दूसरी तरफ फिर एक भाजपा पार्षद पति ने एक चैनल की महिला पत्रकार को पीटा और उसकी टीम को भी पीटा गया इसी के साथ कैमरे और मोबाइल फोन भी तोड़ दिये गये, उन्होंने कहा कि सत्ता का नशा किस कदर चढ़ कर बोल रहा है जैसे इनकी सत्ता अब जाएगी नहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को हस्तक्षेप करना चाहिए और पार्टी के सभी सहयोगी पार्षद मेयर समेत जो एक ग़लत प्रवृत्ति के पार्षद का साथ दे रहे हैं उनके लिए भी स्वयं ही मुख्यमंत्री को इस बात की सलाह देना चाहिए कि गलत का विरोध करो, उसका साथ देना भी एक पाप माना जाएगा। इस बात से बहुतेरे जन-प्रतिनिधियों को सबक मिलेगा जो मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और पार्टी के लिए एक नजीर साबित होगा। इसी के साथ सुधीर कुमार को उनकी पार्षदी से उन्हें पद मुक्त कर देना चाहिए चूंकि इससे पार्टी और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल होने से बच जाएगी और मुख्यमंत्री पर आमजन का भरोसा और अडिग होगा।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान