सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया

सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया

IMG-20231204-WA0123 संत कबीर नगर ,विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के एएच एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में सेवानिवृत्त  प्रधान लिपिक हाजी उबैदुर्रहमान खान के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुनीर आलम खान तथा संचालन कमरे आलम सिद्दीकी ने किया। 

   सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के एएच एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में सोमवार को सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक हाजी उबैदुर्रहमान खान के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबंधक कमर आलम और प्रधानाचार्य मुनीर आलम खान ने फूलमाला पहनाकर और बैज लगाकर स्वागत किया। इस दौरान शाल ओढ़ाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने विद्यालय में दी गई सेवाओं को याद किया। 
प्रधानाचार्य मुनीर आलम खान ने कहा कि हाजी उबैदुर्रहमान खान 1975 से 2014 तक विद्यालय के प्रधान लिपिक रहे। वह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। 
हाजी उबैदुर्रहमान खान ने कहा कि वह विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिये हर संभव सहयोग करेंगे। 
इस दौरान प्रबंधक कमर आलम ने कहा कि उनकी सेवाओं को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। 
इस अवसर पर मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, संजय द्विवेदी, 
फसीहुद्दीन, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, अब्दुस्सलाम, मुनीर आलम, कमरे आलम सिद्दीकी, जुबेर अहमद, मुहम्मद परवेज़ अख्तर, ओजैर अहमद, नसीम अहमद, जुनेद अहमद आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां