मास्टर ट्रेनर्स लोकसभा सामान्य निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी-जिला निर्वाचन अधिकारी।

मास्टर ट्रेनर्स लोकसभा सामान्य निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी-जिला निर्वाचन अधिकारी।

संत कबीर नगर, 27 अप्रैल 2024 (सू0वि0)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मास्टर ट्रेनर्स को मतदान प्रक्रिया एवं ई0वी0एम0, वी0वी0 पैट, वी0यू0, सी0यू0 के तकनीकि जानकारी एवं संचालन आदि के बारे में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक संत कुमार उपस्थित रहे। 
    उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 में लगे मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण जनपद स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया जाएगा। इसी क्रम में जनपद स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग के ए0आर0पी0, एस0आर0जी0, संकुल प्रभारी, डाइट के प्रवक्ता को ई0वी0एम0 संचालन एवं प्रक्रिया का तृतीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के आरंभ में उपायुक्त श्रम रोजगार डॉक्टर प्रभात कुमार द्विवेदी के द्वारा मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। इसके उपरांत जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा द्वारा ईवीएम संचालन की जानकारी देते हुए कनेक्शन करने एवं आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके उपरांत प्रत्येक मास्टर ट्रेनर्स से प्रस्तुतीकरण कराया गया कि मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए कितने उपयुक्त है। मास्टर ट्रेनर को अंत में ईवीएम का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण अधिशासी अभियंता नलकूप लालचंद के द्वारा दिया गया। 
    इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि समस्त मास्टर ट्रेनेर ईवीएम संचालन एवं मतदान प्रक्रिया से भली-भाँति अवगत हो लें, क्योंकि इनके द्वारा प्रशिक्षित किए गए मतदान कार्मिकों द्वारा अंतिम रूप से मतदान कराया जाएगा। जितने अच्छे ढंग से मास्टर टेªेनर प्रशिक्षित होंगे उसी प्रकार से प्रशिक्षण दे पाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित  समस्त मास्टर ट्रेनर का मूल्यांकन करते हुए कहा गया कि प्रशिक्षक यदि संपूर्ण जानकारी रखेंगे तो उनको प्रशिक्षण देना सुलभ होंगा। समस्त प्रशिक्षक इस बात की जानकारी करें कि मतदान के किस चरण पर क्या करना है, और क्या समस्याएं आती हैं, उसका समाधान क्या है ,यदि इसको पूरी तरह से समझ लेंगे तो उचित प्रकार से प्रशिक्षण दें पाएंगे।
    इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव सहित समस्त मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Latest News

नामांकन से पहले भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने बासुकीनाथ में की पूजा-अर्चना नामांकन से पहले भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने बासुकीनाथ में की पूजा-अर्चना
दुमका। नामांकन से पहले लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन अपने दोनों बेटियां जयश्री एवं भाग्यश्री संग शुक्रवार को...
भारी मात्रा में शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद और कोलकाता के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज झारखंड के चुनाव दौरे पर
नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में दो को आजीवन कारावास की सजा, तीन बरी
नांदेड़ में प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा
आबकारी विभाग का जमादार सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार