धर्मांतरित ईसाई समुदाय के युवक की मौत के बाद, गांव में नही दिया गया शव दफनाने

धर्मांतरित ईसाई समुदाय के युवक की मौत के बाद, गांव में नही दिया गया शव दफनाने

जगदलपुर। जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के छिंदबहार गांव में धर्मांतरित ईसाई समुदाय के एक युवक की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर गांव में विवाद हो गया है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शव को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज के मर्चुरी में रखा गया है। गांव वालों का कहना है कि जब तक धर्मांतरित मृतक के परिजन मूल धर्म में नहीं लौटेंगे तब तक शव दफनाने गांव में जमीन नहीं दी जाएगी। धर्मांतरित मृतक के शव दफनाने को लेकर यह बस्तर का कोई पहला मामला नहीं है। समय-समय पर इससे पहले भी इस तरह के मामले आते रहते हैं। बस्तर संभाग में धर्मांतरण का मामला अब संवेदनशील हो चुका है। विदित हो कि बस्तर संभाग के ग्राम पचायतों में धर्मांतरितों के परिजनों के मृत्यु पर जब तक धर्मांतरित परिवार के मूल धर्म में वापसी नही करता है तो गांव में अंतिम संस्कार करने के लिए तब तक अनुमति नही देने का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित कर नियम बना दिया गया है।

बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के छिंदबहार गांव के निवासी युवक ईश्वर की दो दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ने से परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी आज शनिवार को मौत हो गई। फिर परिजन शव लेकर गांव जा रहे थे। इसी बीच उन्हें खबर मिली की गांव में शव दफनाने नहीं दिया जाएगा, इसे लेकर गांव में विवाद चल रहा है। जिसके बाद परिजन शव लेकर फिर से मेडिकल कॉलेज आ गए, जहां मर्चुरी में शव रखा गया है। वहीं गांव में विवाद और तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है, विवाद को शांत करवाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन गांव वालों की सिर्फ एक ही मांग है कि मृतक ईश्वर का परिवार पहले मूलधर्म में लौटे, फिर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए संबंधित अधिकारी करें उचित कार्य- अंकित कुमार अग्रवाल पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए संबंधित अधिकारी करें उचित कार्य- अंकित कुमार अग्रवाल
बिजनौर -जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और नगर पंचायतों को निर्देश देते हुए कहा कि...
जनपद के 1359 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग
 खीरी में 174 में से 131 उम्मीदवारों की जब्त हो चुकी जमानत
लोस चुनाव : सीतापुर में कांग्रेस 6 बार जीती, 7 बार जमानत जब्त
बलिया में भाजपा हैट्रिक तो सपा खोई जमीन पाने के प्रयास में
नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता का वेतन रोकने की चेतावनी दी
भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है विपक्षी दलों का गठबंधन : जेपी नड्डा