वैश्य एकता समिति के तत्वावधान में विवाह योग्य युवक युवतियों का 71 वां मासिक परिचय सम्मेलन संपन्न

वैश्य एकता समिति के तत्वावधान में विवाह योग्य युवक युवतियों का 71 वां मासिक परिचय सम्मेलन संपन्न

वैश्य एकता समिति द्वारा रविवार को दुर्गा वाशिंग पाउडर, पारस होटल के समीप अंबेडकर रोड, कालकागढ़ी चौक, गाजियाबाद में  विवाह योग्य वैश्य युवक युवतियों का 71वां मासिक परिचय सम्मेलन प्रेमचंद गुप्ता चैयरमैन दुर्गा वाशिंग पाउडर के सौजन्य से आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने सभी प्रत्याशियों, अभिभावकों समाजसेवियों एवं पत्रकार बंधुओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें नवरात्र, रामनवमी, बैसाखी, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रत्याशियों को एक बार ही पंजीकरण मात्र रू. 250/- में कराना होता है और उन्हें हर माह होने वाले परिचय सम्मेलन में सादर आमन्त्रित किया जाता है। दिसंबर-2023 से समिति द्वारा विवाह योग्य वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ-साथ ब्राह्मण एवं अन्य वर्ग के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का भी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। अनुराग अग्रवाल ने सभी प्रत्याशियों का मंच के माध्यम से परिचय कराया एवं युवती प्रत्याशियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस माह परिचय सम्मेलन में 52 नये प्रत्याशियों के पंजीकरण हुए एवं पत्रिका में पूर्व पंजीकृत प्रत्याशियों से संपर्क करने पर 15 प्रत्याशियों के वैवाहिक संबध तय होने की जानकारी प्राप्त हुई है जो कि समिति के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है, उन्होंने कहा कि यह कार्य प्रेमचंद गुप्ता के मार्गदर्शन और सभी पदाधिकारियों एवं अभिभावकों के सहयोग से संभव हो पाता है। 
सम्मेलन को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, बुद्धगोपाल गोयल, नीरू अग्रवाल, सतीश गुप्ता, बी एन अग्रवाल, राकेश मित्तल, राजीव अग्रवाल, बी दयाल अग्रवाल, देवेन्द्र गर्ग, गीता अग्रवाल एवं महेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मी नारायण सिंघल, राजेश्वरदयाल जिन्दल, राधारमण अग्रवाल आदि पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा और कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगाने के लिए सभी सम्मानितों ने सहयोग किया।

Tags:

About The Author

Latest News

गृह करो हुई त्रुटियों के सुधार को लेकर लगा समाधान कैम्प गृह करो हुई त्रुटियों के सुधार को लेकर लगा समाधान कैम्प
लगभग दो लाख लोगो को गृह कर समस्याओं से मिलेगी निजात   लखनऊ। राजधानी के लालबाग में स्तिथ नगर निगम मुख्यालय...
योगी- शाह बदल पाएंगे भाजपा प्रत्याशी की किस्मत! 
महिला कर्मी से अभद्रता करने वाले तीन लिपिक पर कार्रवाई
पक्ष-विपक्ष में वोट डालने को कहें तो अफसरों से करें शिकायत
चौक में धर्म रक्षा संघ ने मनाई परशुराम जयंती
महारासलीला व उद्धव गोपी संवाद का बड़ा ही रोचक वर्णन सुनकर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में  प्रत्याशियों का सहयोग व सुझाव अपेक्षित- प्रेक्षकगण।