
लोकबंधु, झलकारी बाई को मिली बजट की संजीवनी
तीनो अस्पताल होंगे अपग्रेड
On
- सरकारी अस्पतालों को अत्याधुनिक बनाने में डिप्टी सीएम का लगातार फोकस जारी
लखनऊ।सरकारी अस्पतालों को अत्याधुनिक बनाने में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का लगातार फोकस जारी है ।अब लखनऊ के तीन अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।इसके लिए सरकार ने ब्लड बैंकों की सुविधाओं में इजाफा करने की कवायद तेज कर दी है। शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को उच्चतम स्तर तक पहुँचाने के लिए दृढ संकल्प है। इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। ताकि जनसामान्य को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें।
उन्होंने बताया कि हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के ब्लड बैंक को अपग्रेड किया जाएगा। यहां ब्लड कम्पोनेंट को अलग करने के लिए एफरेसिस मशीन स्थापित की जाएगी। इसके लिए 6286224 रुपये स्वीकृत किए हैं और आशियाना स्थित लोकबंधु राजनारायण अस्पताल के ब्लड बैंक के लिए जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे। इसके लिए 8556224 रुपये को मंजूरी दी गई है। जबकि पैथोलॉजी विभाग के उपकरणों के लिए 1608812 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारीबाई महिला चिकित्सालय के लिए जरूरी उपकरणों के लिए 1608812 रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा मिर्जापुर के अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रोगियों के एक्सरे जाँच की सुविधा बढ़ाई जा रही है। बेड पर रोगियों का एक्सरे हो सके। इसके लिए एक पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित की जायेगी। इसके लिए 19, 80, 255 रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गयी है।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों को समय पर सुरक्षित रक्त मिल सके। इसके लिए ब्लड बैंकों को अपग्रेड किया जा रहा है। आधुनिक मशीनों के लिए बजट जारी किया गया है। इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलने की राह आसान होगी। सरकार गरीब मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। इसे और बेहतर किया जा रहा है।
Tags: lucknow
About The Author
Latest News

09 Dec 2023 16:48:55
कानपुर नगर। कानपुर के थाना बिल्हौर क्षेत्र के एक कस्बे में शुक्रवार को एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में आग लग...