विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

 

फ़िरोज़ाबाद, ​विद्यालय प्रबंध समिति उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सैलई में किया गया। इसमें विद्यालय के प्रबंध समिति और प्रधानाध्यापकों के सहयोग से प्राथमिक ​शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए समझाया। अ​भिभावकों को उनके अ​धिकार भी बताए गये।

मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अ​धिकारी अम्बुज यादव ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है, कि एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक मिलकर एक टीम के रूप में काम करें। ताकि विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार हो सके। नगर​ शिक्षा​धिकारी सुधीर कुमार  गुप्ता ने कहा ग्रांट को विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर को पूर्ण करने में खर्च करें। 

प्रबंध समिति के अध्यक्ष की सक्रियता से विद्यालय में आने वाली प्रत्येक कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है। शिक्षक अभिभावकों के साथ आत्मीय सम्बन्धो के आधार पर बच्चों के हितार्थ कार्य सुगमता से कर सकता है। जिसके दूरगामी परिणाम सम्बन्धित सेवित क्षेत्रों में अवश्य दिखाई पड़ेंगे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक ​शिक्षक संघ की महानगर संयोजक कल्पना राजौरिया ने बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों एवम् अध्यापकों के मिलेज़ुले दायित्वों का बोध कराया । पूर्व विद्यालय कालीन व्यवस्थाओं और आज के विद्यालयों  में भौतिक परिवर्तनों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही अभिभावकों को अपने पाल्यों को नियमित रूप से विद्यालय भेजनें के लिए प्रेरित किया। मोहित चतुर्वेदी ने ऑपरेशन कायकल्प , रवि शंकर ने शारदा अभियान,  सारिका शर्मा ने निपुण भारत अभियान व शोहरत अली ने विद्यालय प्रबंध समिति के अभिलेखीकरण , नरेश बाबू ने डी बी टी योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।
आयोजन के  दौरान राजभान सिंह, नेहा सक्सेना, मूवी शर्मा, नीरू सिंह, रक्षा कुलश्रेष्ठ,  संतोष कुमारी , मुनीश कुमार शर्मा , जब्बार अली , शीबा , मोहम्मद  नईम आदि शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Latest News

मुख्यमंत्री समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दी माधवी राजे सिंधिया को भावपूर्ण श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दी माधवी राजे सिंधिया को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं पार्टी के...
स्वयं के विकास के साथ समाज में भागीदारी ही वास्तविक सफलता : सोनमणि बोरा
ओडिशा में भाजपा सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे 31सौ रुपये में धान - विष्णु देव साय
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिलेश यादव कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो मुफ्त में राशन देंगे लेकिन जब सत्ता में थे तो यही लोग माफिया के सागिर्द बनकर गरीबों का हक हड़प लेते थे: योगी
भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चहती प्रतियोगी परीक्षाओं के 10 से अधिक बार पेपर लीक हो चुके हैं लगता है इस सरकार में ही लीकेज है: अखिलेश यादव
आरएमएल में अनियंत्रित रक्तचाप के विरुद्ध जागरूकता अभियान
क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया