साल्हेवारपारा में शराब व गांजा बेचने वालों को पकड़ने की मांग

वार्ड का माहौल होने लगा खराब, बढ़ने लगा अपराध

साल्हेवारपारा में शराब व गांजा बेचने वालों को पकड़ने की मांग

धमतरी। शहर के साल्हेवारपारा में शराब, गांजा, नशा के कैप्सूल समेत अन्य नशा सामाग्रियों की बिक्री खुलेआम हो रही है, लेकिन पुलिस सख्ती से कार्रवाई नहीं कर पा रही है। ऐसे में यह अपराध वार्ड में बढ़ता ही जा रहा है। पीड़ित वार्डवासियों ने 18 मार्च को कलेक्टर व एसपी कार्यालय पहुंचकर इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि वार्ड में शांति कायम रहे। धमतरी शहर के साल्हेवारपारा निवासी युवक किशोर सोना, मनीषा नागेश, महेश बैसरा, रंजीत नागेश, सोमनाथ जगत, यशवंत जगत, पदुम प्रधान, शंभू टांडिया, राम दीप, राजा दीप, रामकुमार बैसरा, रीतिक बैसरा, आशीष जगत, उमेश प्रधान, अनिकेत जगत, सतीश जगत समेत वार्डवासी 18 मार्च को कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय पहुंचे। सौंपे ज्ञापन में वार्डवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले दिनों उनके वार्ड में चलित थाना लगाया गया था, इसके बाद भी यहां शराब की अवैध बिक्री बंद नहीं हुई है। वार्ड के कुछ अराजक तत्वों के कारण बस्ती का माहौल खराब हो रहा है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ युवकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर व एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है।

शराबियों का लगा रहता है जमघट
गाड़ा समाज के युवा अध्यक्ष कमल जगत, कोमल संभाकर, श्यामू सोना ने कहा कि साल्हेवारपारा में शराब की अवैध बिक्री के कारण वार्ड का माहौल खराब हो रहा है। शराब खरीदने के लिए यहां शराबियों का जमघट लगा रहता है। साल्हेवार पारा के मुख्य बस्ती और गाड़ापारा में कुछ असामाजिक तत्व हैं, जो शराब की अवैध बिक्री में संलिप्त हैं। कई बार समझाने व चेतावनी के बाद भी शराब की बिक्री बंद नहीं कर रहा है। यहां से शराब खरीदकर लोग वार्ड में कहीं पर भी बैठकर खुलेआम शराब पीता है। गाली-गलौज करता है। मना करने पर विवाद करते हैं।

कई बार चाकूबाजी की घटना हो चुकी
युवा चरण सिंग, धनेश्वर जगत, कल्याण सोना, अमृत लाल ने कहा कि शराब की अवैध बिक्री के कारण आए दिन विवाद होता है। कई बार चाकूबाजी की घटना भी हो चुकी है। छोटे बच्चों में नशापान के चलते अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। इस पर रोक लगाना बेहद जरूरी है। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद पुलिस अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वार्डवासियों का कहना है कि बस्ती का माहौल दिनोंदिन खराब हो रहा है। अपने बच्चों के भविष्य के प्रति आज चिंतित रहते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन से वार्ड के युवकों ने शराब, गांजा व अन्य नशा के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।


Tags:

About The Author

Latest News

स्वयं के विकास के साथ समाज में भागीदारी ही वास्तविक सफलता : सोनमणि बोरा स्वयं के विकास के साथ समाज में भागीदारी ही वास्तविक सफलता : सोनमणि बोरा
रायपुर। आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने आज...
ओडिशा में भाजपा सरकार बनते ही किसानों से खरीदेंगे 31सौ रुपये में धान - विष्णु देव साय
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिलेश यादव कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो मुफ्त में राशन देंगे लेकिन जब सत्ता में थे तो यही लोग माफिया के सागिर्द बनकर गरीबों का हक हड़प लेते थे: योगी
भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चहती प्रतियोगी परीक्षाओं के 10 से अधिक बार पेपर लीक हो चुके हैं लगता है इस सरकार में ही लीकेज है: अखिलेश यादव
आरएमएल में अनियंत्रित रक्तचाप के विरुद्ध जागरूकता अभियान
क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
सबके साथ और सबके विश्वास से मिली प्रोन्नति: अमर नाथ