स्वर्ण पदक विजेता विष्णु सिंघल का हुआ नगर में भव्य स्वागत

स्वागत में जय घोष से गूंजा नगर

 स्वर्ण पदक विजेता विष्णु सिंघल का हुआ नगर में भव्य स्वागत

मुरैना। कैलारस कस्बा निवासी विष्णु सिंघल द्वारा दुबई में आयोजित एशियन गेम्स वेट लिफ्टिंग 65 किलो प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने के पश्चात प्रथम बार नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। विष्णु सिंघल बुधवार की शाम मुरैना रेलवे स्टेशन पर उतरने पर मुरैना में उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात विष्णु सिंघल द्वारा जीवाजी गंज स्थित अग्रसेन पार्क पर जाकर अग्रसेन कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मुरैना नगर में स्वागत सत्कार के पश्चात सिंहल ने नगर कैलारस में प्रवेश किया। कैलारस में प्रवेश द्वार पर बैंड बाजों एवं जय घोष के साथ सैकड़ो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कैलारस के इतिहास में पहली बार किसी युवा ने विदेशी धरती पर स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम करने वाले विष्णु सिंगल का नगर के कई मार्गों पर खुली जीप में रोड शो किया गया एवं स्थान स्थान पर उनका भव्य स्वागत हुआ। रोड शो के पश्चात एमएस रोड पर हुए एक भव्य कार्यक्रम में नगर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने तथा उनके परिजनों ने माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस अवसर पर बिष्णु सिंहल ने अपने कई संस्मरण सुनाए तथा उन्होंने युवाओं को सीख दी कि कोई भी व्यक्ति किसी मंजिल को पाने के लिए प्रतिज्ञा कर ले तो उसे मंजिल अवश्य मिल जाती है । यह मेरे प्रतिज्ञा का ही प्रतिफल है कि मैं इस पदक को जीतने में सफल हो सका हूं । इस अवसर पर उनके दादा एवं अग्रवाल समाज कैलारस के संरक्षक चिरौंजीलाल सिंघल द्वारा अपार खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस । लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और...
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार
अब हर यात्री को देशभर के हवाई अड्डों पर  "सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक" से गुजरना अनिवार्य
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा
मौसम: बढ़ रहा समुद्री तापमान, कम हो रही बर्फ चिन्ताजनक