बदहाल है वृंदावन का पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, जिम्मेदार मौन

वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग की बदहाली बयां करतीं तस्वीरें।

-अक्षय नवमी और देवोत्थान एकादशी पर लाखों श्रद्धालु करेंगे पंचकोसी परिक्रमा
मथुरा। कान्हा की नगरी श्रीधाम वृंदावन में इन दिनों कार्तिक मास और धार्मिक उत्सवों की धूम मची हुई है। जिसको लेकर दूर दराज से आने वाले लाखों श्रद्धालु श्री कृष्ण की नगरी में आस्था की डोर से बंधे हुए हैं। वहीं कार्तिक मास और आने वाली देवोत्थान एकादशी एवम अक्षय नवमी के पर्व पर दूरदराज आए श्रद्धालु नगर की पंचकोसीय परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे, लेकिन वृंदावन की पंचकोसिय परिक्रमा मार्ग का इन दिनों क्षतिग्रस्त हाल में पड़ी हुई है, कहीं सीवर लाइन के गहरे गड्ढे खोदे हुए हैं

और गंदगी के ढेर जहां तहां आपको देखने को मिल सकते हैं। वही परिक्रमा मार्ग में प्रशासन के आदेश पर बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है, लेकिन उसके बावजूद भी भारी वाहन परिक्रमा मार्ग में फर्राटा मार रहे हैं। जिला एवं नगर निगम प्रशासन इस और पूरी तरह से बेखबर बना हुआ है। कार्तिक मास में धर्मनगरी वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा एवं यमुना में स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है।

वहीं अक्षय नवमी और देवोत्थान एकादशी पर परिक्रमा का विशेष आयोजन होता है। जिसमें मथुरा वृंदावन समेत देश-विदेश से आए लाखों भक्त परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। इस बार अक्षय नवमी का पर्व 21 नवंबर एवं देवोत्थान एकादशी का पर्व 23 नवंबर को है। जिनमें अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, लेकिन प्रशासन, जल निगम एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा परिक्रमा मार्ग में व्याप्त खामियों को दूर करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


Tags: Mathura

About The Author

Latest News

पल्स पोलियों अभियान : कल पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियों अभियान : कल पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
    बदायूं। शनिवार को जनजागरुकता हेतु एक रैली का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सदर विधायक महेश चन्द गुप्ता
विभागीय व्यवस्था ही बनी सुगम यातायात में बाधक
रिपोर्ट में साबित हुआ छात्र साहिल की मौत हत्या नही, था हादसा
भारतीय जनता पार्टी के सांसद, जिला व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने मुख्यालय पर काँग्रेस पार्टी में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ धरना देकर ज्ञापन सौपा
शोहदे ने किया प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स का अपहरण
दुकान की आग दुकान मालिक की सदमें मे मौत
पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता