विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिखाए तेवर

लापरवाही पर एसई से ले मीटर रीडर तक रहे निशाने पर 

विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिखाए तेवर

झाँसी। विद्युत विभाग के कार्यों के दौरान जिलाधिकारी की कार्यवाई की तलवार मीटर रीडर से लेकर अधीक्षण अभियंता तक गिरी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने निर्देशों के बावजूद अब तक शिकायत प्रकोष्ठ का गठन न करने पर अधीक्षण अभियंता को फटकारते हुए अब तक किए गए कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाए जाने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। विद्युत उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ देने में लापरवाही पर एमएलपीएच, मेडिकल कॉलेज, हंसारी, नगरा, नंदनपुरा क्षेत्र के अवर अभियंताओं के अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
 
उन्होंने आरडीएसएस की असंतोषजनक प्रगति होने पर शासन को पत्र लिखे जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने फीडर वाइफरकेशन एवं उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव प्राथमिकता से सांसद एवं विधायक सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में बेहद खराब परफॉर्मेंस करने वाले मीटर रीडरों के प्रति भी उनके तेवर सख्त रहे और ऐसे मीटर रीडरों को तत्काल हटाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोग जिले में कहीं कार्यरत ना रहे इसे भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में लाइन लॉसेस को कम किए जाने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।
 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण मनोज अग्रहरि, अधीक्षण अभियंता नगरीय चंद्रजीत प्रसाद, अधिशासी अभियंता नगर प्रथम डी. यादुवेंद्र, अधिशासी अभियंता ग्रामीण प्रथम शैलेंद्र कटियार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण द्वितीय सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता नगरीय द्वितीय शिव शंकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत