
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शिव मंदिर में की पूजा, फिर लाइन में लगकर डाला वोट
By Mahi Khan
On
कोरबा। कोरबा जिले की 4 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। यहां शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ कमला नेहरू महाविद्यालय केंद्र क्रमांक 201 में पहुंचकर वोट डाला। वे अपने परिवार के साथ लाइन में लगे। उनके साथ पत्नी रेणु अग्रवाल और उनके दोनों बेटे भी मौजूद रहे। वोटिंग से पहले जयसिंह अग्रवाल हेलीपैड पर स्थित शिव मंदिर में पहुंचे और सपरिवार पूजा-अर्चना की। बता दें कि कोरबा जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 53 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। रामपुर में 9, कोरबा में 20, कटघोरा में 15 और पाली-तानाखार में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
Tags:
About The Author
Latest News

09 Dec 2023 16:39:14
बिजनौर- जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिला स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा अन्य सुविधाओं...