खादी एवं ग्रामोद्योग देगा नये रोजगार
शाहजहाँपुर। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से रोजगार सृजन हेतु संचालित योजनाओं एवं क्रिया कलापों तथा कार्यरत उद्यमियों को उत्पाद विकास, गुणवत्ता एवं आधुनिक तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला ग्रामोद्योग अधिकारी शाहजहाॅपुर द्वारा विपणन विकास सहायता योजनान्तर्गत विकास खण्ड परिसर, निगोही जनपद शाहजहाॅपुर में जागरूकता शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जागरूकता कार्यक्रम में कम से कम 50 नवयुवक/नवयुवतियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमन्त्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, प्रशिक्षण व माटीकला उद्योग आदि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के साथ-साथ आवेदन करने हेतु आवश्यक प्रपत्रों, पंजीकरण/प्रमाण पत्रों प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने एवं विपणन सम्बन्धी जानकारी प्रदान करायी जायेगी। जागरूकता कार्यक्रम उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से भविष्य में रोजगार स्थापित करनें के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों के लिये अत्यन्त लाभ दायक होगा।कार्यक्रम में लीड बैंक, नाबार्ड एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आदि संस्थाओं के विशेषज्ञ भी आमंत्रित है, ताकि कार्यक्रम में भाग लेने आये बेरोजगारों को उनका मार्ग दर्शन प्राप्त हो सके।
टिप्पणियां