चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का सामान बरामद

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का सामान बरामद

बस्ती (सोनहा) - प्रभारी निरीक्षक सोनहा विनोद कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज शनिवार को थाना सोनहा पुलिस फोर्स द्वारा थाना सोनहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 27/2024 धारा 457,380 भा0द0वि0 से संबंधित 2 नफर अभियुक्त (मिथुन उर्फ़ सुधीर पुत्र चन्द्रपाल उम्र 21वर्ष,चंद्रपाल पुत्र रेलू निवासीगण शक्तिनगर हरिजन बस्ती भानपुर थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र 48वर्ष) को चोरी किये गये सामान 06 अदद साड़ी रंगीन,एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोड़ी बिछुआ सफेद धातु, दो अदद सीलिंग फैन, एक अदद सिलाई मशीन सुमो,दो अदद परात पीली धातु. एक अदद गगरा पीली धातु व एक अदद भारत कंपनी का खाली गैस सिलेंडर ,टिल्लू पंप का वाइंडिंग तार, एक अदद कुकर एल्युमिनियम के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया | 23

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां