रेलवे ने बंद किया गेट , अक्रोशित ग्रामीणों ने काटा हंगामा
On
ऊंचाहार/रायबरेली। प्रयागराज ऊंचाहार रेलखंड में क्षेत्र के गांव रजपाल का पुरवा के पास बने रेलवे गेट को रेलवे विभाग ने स्थाई रूप से बंद कर दिया , जिससे दर्जनों गांव का आवागमन प्रभावित हो गया है। गेट बंद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करके जमकर हंगामा काटा , और रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है। ज्ञात हो कि ऊंचाहार प्रयागराज रेल खंड में क्षेत्र के अरखा गांव के सामने स्थित रजपाल का पुरवा के पास रेलवे गेट बना हुआ था। कई दशक से इस रेलवे गेट से आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोगों का आवागमन होता रहा है। अब रेलवे विभाग ने इस गेट पर दोनो ओर खंभा लगाकर आवागमन को रोक दिया । जिससे ग्रामीण अक्रोषित हो गए । शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य राम खेलावन मौर्य के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण रेलवे गेट पर पहुंचे और रेलवे अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए
काफी समय तक हंगामा किया । ग्रामीणों का कहना है कि इस गेट से आसपास के गांव पूरे रजपाल, पूरे शिव गुलाम , पनवारी , मछुवापुर , शुकुरुल्लापुर , दुबरियापुर समेत करीब दस ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों का आवागमन होता रहा है । रेलवे गेट बंद हो जाने के कारण अब ग्रामीणों को करीब पांच किमी अतिरिक्त दूरी तय करके आवागमन करना पड़ेगा । ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि रेलवे गेट नहीं खोला गया तो हजारों ग्रामीण लखनऊ पहुंचकर सीएम आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे । इस मौके पर प्रमुख रूप से गौरी शंकर , प्रमोद कुमार , नागेंद्र यादव , अतुल कुमार , रिंकू सिंह , विमलेश कुमार , राम खेलावन , पप्पू , अखिलेश कुमार , विजयपाल और अमरनाथ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 13:45:19
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में बुधवार सुबह एक तालाब से चार बच्चों...
टिप्पणियां