किसान संगठनों की महापंचायत आज: ट्रैक्टर मार्च निकाल संसद का करेंगे घेराव- नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धारा-144 लागू

 किसान संगठनों की महापंचायत आज: ट्रैक्टर मार्च निकाल संसद का करेंगे घेराव- नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धारा-144 लागू

 नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसान आज बुधवार को महापंचायत करेंगे। यहां से 8 फरवरी को किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। किसान संगठन गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नरेट ने सीआरपीसी (CRPC) की धारा-144 के तहत 7 और 8 फरवरी को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सख्त पाबंदियां लगा दी हैं। साथ ही कई मार्गों पर डाइवर्जन की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। आज महापंचायत में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर और निजी वाहनों से ग्रेटर-नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंचेंगे। ऐसे में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर, 130 मीटर एवं ग्रेटर-नोएडा के अन्य मार्गो पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। बता दें कि किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 
 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां