विधि महाविद्यालय में हुआ हमारा संविधान विषय पर कार्यक्रम

 विधि महाविद्यालय में हुआ हमारा संविधान विषय पर कार्यक्रम

मंदसौर। स्थानीय जवाहरलाल नेहरू विधि महाविदयालय में शनिवार को हमारा संविधान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा विषय की जानकारी दी गई तथा छात्रों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रसारित वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023- 24 के अनुपालन तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशध् अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर अजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्ष सिंह बहरावत के निर्देशन में संविधान दिवस के उपलक्ष में 25 नवंबर 2023 को जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय, मंदसौर में हमारा संविधान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत सिंह ने कहा कि संविधान देश की सर्वोच्च विधि है और इसमें वर्णित मूल अधिकार तथा मूल कर्तव्य हमारे अधिकारों के संरक्षण का कार्य करते आए हैं। कोई भी व्यक्ति या संस्था संविधान से ऊपर नहीं है। संविधान निर्माताओं के सपनों के राष्ट्र का निर्माण करने हेतु हम सभी को अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन एक अवसर है जब हम सभी सामूहिक शपथ लें कि हम सब देश के संविधान एवं कानून का सदैव सम्मान एवं पालन करेंगे। इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश ने उपस्थित विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन भी कराया और साथ ही उन्होंने विधि विद्यार्थियों की विभिन्न कानूनी जिज्ञासाओं के उत्तर भी दिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुणाल शक्तावत द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ दिनेश तिवारी एवं आभार प्रो प्रवीण चौधरी द्वारा व्यक्त किया गया।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करे डीएम एसपी व अन्य आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन