दया ,करुणा,ममता व त्याग की प्रतिमूर्ति थी मां अकलेश देवी

बृहद पैमाने पर वृद्ध असहायो में बटे उनके जीवन उपयोगी सामाग्री 

दया ,करुणा,ममता व त्याग की प्रतिमूर्ति थी मां अकलेश देवी

समाज सेविका के रूप में ममता मयी मां अकलेश   की भूमिका सदा याद रखा जाएगा: :बाबु जी

×गोरखपुर । आज  मां अकलेश  स्मृति सेवा परिषद, डा अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब व् शीतला प्रसाद फूलमती देवी शिक्षा संस्थान के  संयुक्त तत्वावधान में मां अकलेश की 25 वीं (पुण्यतिथि) स्मृति दिवस पर प्रमुख रूप से प्रमुख समाजसेवी  दुर्गा प्रसाद (बाबु जी) व  परिवार के सदस्यों सहयोगियों  के द्वारा  पुष्पांजलि व् श्रद्धांजलि के उपरांत झरवा , बड़गो स्थित गोकुलधाम(वृद्ध असहायो एवम्  विक्षिप्त जानो के रहने का घर) पर सभी उपस्थित वृद्ध असहायों को उनके जीवन यापन संबंधित सामाग्री प्रदान किया गया ,साथ ही साथ उनके साथ सभी लोगो भोजन भी कराया गया । आज के इस पुनीत आयोजन से सभी वृद्ध लोगो चेहरे पर गजब का सुंदर भाव था,होम परिसर में माहौल काफी भाउक जैसा रहा । सभी उपस्थित वृद्ध जनों ने एक स्वर से मां अक्लेश के परिवार जनों को खूब आशीर्वाद व् साधु वाद दिया ।

तत्पश्चात बाबु जी   दुर्गा प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि एक समाज सेविका के रूप में ममता मयी मां अकलेश   की भूमिका सदा याद रखा जाएगा,मां अकलेश ने अपने जीवन काल में जरूरतमंदों के साथ-साथ सामाजिक उत्थान की दिशा में निरंतर मानव मात्र के प्रति दया करुणा एवं प्रेम का  भाव विद्यमान रहता था अपने स्वभाव के अनुरूप ही जीवन भर कमजोर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए हर समय मदद करने को तत्पर रहती थी उन्होंने जो कुछ भी किया किया हम सभी के उनकी सेवाओं को से सीख लेनी चाहिए।
 इस अवसर पर  ई प्रदीप कुमार(रेलवे अधिकारी) डॉ मनोज कुमार(विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र सेडीका) ने कहा कि मां के जैसी पुण्य आत्मा की स्मृति में दीन दुखियों के प्रति दया करुणा एवं सहानुभूति का भाव रखते हुए उनकी हर तरह से सहायता करना हमारा धर्म है। समाज के विकास की धारा को तभी सही दिशा मिल सकेगी जब हर वर्ग अपनी जरूरतों को पूरा पूरी कर सके। और अपनी जरूरतों को सुनिश्चित करने में सफल हो, ऐसा तभी संभव है जब आर्थिक सामाजिक दृष्टि से कमजोर वर्ग की हरसंभव सहायता हो,परिषद कई दशको से इस दिशा में बेहतर प्रयास कर रहा है ।
   प्रसिद्ध रेलवे एक्टिविस्ट ई. रंजीत कुमार व निवेदिता ने कहा कि मां अकलेश ने  ग़रीब परिवारों की महिलाओं की सहायता एवं सेवाओं से अपने जीवन का अधिकांश समय दिया।
सहयोग कार्यक्रम के अन्त में सभी अस हायो ने में मां अकलेश देवी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की,साथ ही साथ परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना किए ।
     इस अवसर पर अपने संबोधन में मांगीरिश् ग्रुप के मुखिया ई. संजीत व स्मिता ने कहा कि मां अकलेश   ने महिलाओं व बच्चियों के  समस्याओं को  उठाते हुए विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि मानव मात्र के प्रति दया करो एवं प्रेम व सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए। मां अकलेश की समाज की सेवा को हमेशा ये समाज याद रखे गा।
 सभी का आभार व् संचालन करते समाजसेवी  मंजीत कुमार(बाबु) ने किया।
    इस अवसर पर प्रमुख रूप स डॉ पी के श्रीवास्तव,डा किरन, अर्चना, डा विभा ,निवेदिता,स्मिता,मनीषा,इं.रंजीत कुमार, बैंक अधिकारी शिखर वर्मा, भावना, इ. प्रखर आशीष कुमार,शिवम अग्रवाल,रवि श्रीवास्तव,निर्मल , दीपक कुमार,ई अनुभव ,मंगीरिश , मानित, सौम्या,अंशिका राहुल उपाध्याय , कृष्णकांत चौधरी, सुनील चौधरी, परूष्राम यादव,अमरजीत गौतम सहित भारी संख्या में हर समाज हर तबके के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत