आमापारा वार्ड की गलियों में बह रहा निकासी नाली का पानी, लोग परेशान
नहीं हो रही वार्ड के नालियों की सफाई, आमापारा वार्ड की नाली जाम
धमतरी। नगर निगम के कुछ वार्ड में निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा वार्ड के रहवासियों को भुगतना पड़ता है। धमतरी शहर के आमापारा वार्ड में नाली का पानी आए दिन सड़कों पर बहता रहा है। इससे आने-जाने वाले लोग गंदगी से परेशान रहते हैं। नालियों की सफाई नहीं होने पर नाली जाम हो जाती है और सड़कों पर नाली का पानी बहने लगता है। वार्ड के रहवासियों ने निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग नगर निगम से की है। वार्ड के धीरू साहू, संजय कुमार, पवन धीवर, सुखचैन धीवर सहित अन्य वार्डवासियों ने बताया कि आमापारा वार्ड के नाली में आसपास के अन्य वार्डों के नाली का पानी आता है। वार्ड ढलान में है, ऐसे में नालियों का पानी सीधे वार्डों के नाली में पहुंच जाता है। नालियों की सफाई नहीं होने ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता है। इससे पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। वहीं बदबू से लोग भी परेशान होते रहते हैं। वार्डवासी नियमित सफाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन निगम के सफाई कर्मचारी सफाई को लेकर ध्यान नहीं देते। वार्ड पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। अन्य वार्डों की नाली का पानी आने से ओव्हरफ्लो की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए दूसरे वार्डों की नालियों को आमापारा वार्ड में न जोड़कर दूसरे रास्ते से जोड़ना चाहिए। समस्या पर निगम द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
टिप्पणियां