आमापारा वार्ड की गलियों में बह रहा निकासी नाली का पानी, लोग परेशान

नहीं हो रही वार्ड के नालियों की सफाई, आमापारा वार्ड की नाली जाम

आमापारा वार्ड की गलियों में बह रहा निकासी नाली का पानी, लोग परेशान

धमतरी। नगर निगम के कुछ वार्ड में निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा वार्ड के रहवासियों को भुगतना पड़ता है। धमतरी शहर के आमापारा वार्ड में नाली का पानी आए दिन सड़कों पर बहता रहा है। इससे आने-जाने वाले लोग गंदगी से परेशान रहते हैं। नालियों की सफाई नहीं होने पर नाली जाम हो जाती है और सड़कों पर नाली का पानी बहने लगता है। वार्ड के रहवासियों ने निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग नगर निगम से की है। वार्ड के धीरू साहू, संजय कुमार, पवन धीवर, सुखचैन धीवर सहित अन्य वार्डवासियों ने बताया कि आमापारा वार्ड के नाली में आसपास के अन्य वार्डों के नाली का पानी आता है। वार्ड ढलान में है, ऐसे में नालियों का पानी सीधे वार्डों के नाली में पहुंच जाता है। नालियों की सफाई नहीं होने ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता है। इससे पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। वहीं बदबू से लोग भी परेशान होते रहते हैं। वार्डवासी नियमित सफाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन निगम के सफाई कर्मचारी सफाई को लेकर ध्यान नहीं देते। वार्ड पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। अन्य वार्डों की नाली का पानी आने से ओव्हरफ्लो की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए दूसरे वार्डों की नालियों को आमापारा वार्ड में न जोड़कर दूसरे रास्ते से जोड़ना चाहिए। समस्या पर निगम द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत