राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता का डीएम ने उद्घाटन किया

राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता का डीएम ने उद्घाटन किया

 कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार, पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 23 नवंबर से 02 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-19 (बालक) खेल प्रतियोगिता का उदघाटन गुरुवार को जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया गया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, स्थापना उप समाहर्ता, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी नें खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए कहा कि आप पूरे मनोयोग से अनुशासन में रहकर खेल के माध्यम से अपने कैरियर को बनाए। आपके आगे बढने एवं बेहतर प्रदर्शन सें जिलें का नाम रौशन होगा।वही राज्य में अच्छा खेलने के बाद राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा।

उन्होने सभी प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर उनसे परिचय प्राप्त किया।इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा सिक्का उछाल टॉस का निर्धारण किया।वही बैट थाम प्रतीकात्मक रूप से शॉट लगाकर मैच का शुभारंभ किया गया।क्रिकेट मैच का आयोजन आउटडोर स्टेडियम एवं पटेल मैदान में किया गया। उदघाटन मैच कटिहार बनाम भागलपुर के बीच आउटडोर स्टेडियम में खेला गया। कटिहार ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में 104 रन बनाया। जिसमें आदित्य सोलंकी 14 रन, साहिल मलिक 23 तथा जीतेश 20 रनों का योगदान रहा।

कटिहार की ओर से साकिब 2 विकेट, अजय 2 विकेट तथा राकेश, लव, शुभ ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर टिम ने 14 ओवर में सभी विकेट खो कर 65 रन ही बना सकी। जिसके फलस्वरूप कटिहार 39 रनों से जीत दर्ज की। वहीं पटेल मैदान में मुंगेर बनाम खगड़िया के बीच खेला गया।

मुंगेर ने टाॅस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 76 रन बनाया। जबाव में उतरी खगड़िया के टीम ने 6ठवें ओवर में दस विकेट से जीत दर्ज की।इस क्रिकेट मैच के सफल आयोजन हेतु प्रमोद कुमार झा, सैयद शमी अहमद, दीपक कुमार, मनोरंजन कुमार सिंह, धर्मेन्द नारायण सिंह, नीतिश कुमार,अमृत कुमार,दर्शन कुमार सिंह,चन्दन कुमार, हरेन्द्र नारायण सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, राणा रंजन सिंह, त्रिदेव कुमार सिंह, इन्द्रमोन झा, विकास भारती एवं अन्य सभी ने अहम भूमिका निभाई। मैच के निर्णायक के रूप में रौशन कुमार सिंह,रविन्द्र मोहन, विश्वनाथ कुमार एवं मनीष कुमार खाॅ ने सराहनीय भूमिका निभाई।

23dl_m_958_23112023_1

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत