घर की बडेर में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

दुद्धी/सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाताजुआ ग्राम पंचायत में गुरुवार की रात्रि लगभग 8ः00 बजे ग्राम पंचायत निवासी सीमा देवी उम्र 21 वर्ष पत्नी सत्येंद्र भूईया अपने घर में बास के बड़ेर मे रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रात्री में ही भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाताजुआ में बीती रात्रि लगभग 8रू00 बजे एक विवाहिता ने घर के अंदर बांस के बडेर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर मौत को गले लगा ली।

मौके पर मौजूद मृतिका के पति सत्येंद्र भुईया ने बताया कि मै पानी के  पाइप लाइन में काम करता हूं हम दोनों के बीच आपसी प्रेम मोहब्बत के बाद शादी 2020 के मई माह में हुआ था प्रेम विवाह करने के कारण हमारे परिवार के लोग स्वीकार नहीं किया तो हम अलग अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे हम लोगों की घर गृहस्ती ठीक-ठाक चल रही थी परंतु बीते शाम को घरेलू व्यवस्था को लेकर हम दोनों में कहा सुनी हुआ था। रात्रि में जब सभी लोग सो गए तो लगभग 8ः00 बजे मेरी पत्नी दूसरे घर के अंदर ही बडेर में रस्सी के सहारे फांसी लगा लेने से मौत हो गई। मेरी एक पुत्री मनीता एक वर्ष की है घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने शव को कब्जे में कर पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

Tags: Sonbhadra

About The Author

Related Posts