शाखा प्रबंधक ने करीब तीन करोड़ रुपए की हेराफेरी

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा इटई रामपुर की शाखा प्रबंधक द्वारा खातेदारों के धन हडपकर फरार बताए जा रहे है

उतरौला(बलरामपुर)। प्रथमा सर्व यूपी बैंक शाखा इटई रामपुर के शाखा प्रबंधक के द्वारा बैंक खातेदारों का जमा धन हड़पकर फरार होने की खबर पर बैंक में सुबह से खातेदारों की भारी भीड़ जमा हो रही है। सभी खातेदार अपना अपना खाते में जमा धन की पड़ताल कर रहे हैं। उधर‌ बैंक प्रबंधक के फरार होने पर पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है।आंशका है कि शाखा प्रबंधक ने करीब तीन करोड़ रुपए की हेराफेरी की है। बैंक अभिलेखो की जांच के लिए क्षेत्रीय कार्यालय की टीम चार दिन से बैक पर जुटी हुई है। 

मदरसा अनवारुल ऊलूम धुसवा के प्रबन्धक अली अहमद ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने दस लाख की एफडी जमा की गई थी। उसके बाद से उसका अभिलेख बैंक में नहीं मिल रहा है। ग्राम नारायनपुर के सेवानिवृत्त अध्यापक जव्वाद ने बीस लाख रुपए की एफडी जमा की थी लेकिन उसका कोई लेखा जोखा बैंक में नहीं मिला। गजपुर ग्रिन्ट निवासी अफजल ने अपने व अपनी पत्नी के नाम पांच लाख साठ हजार रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था लेकिन उसके खाते से सारा धन गायब है। इट ई रामपुर निवासी मोती ने अपने खाते से दस हजार रुपए निकाले थे लेकिन उसके खाते में तीन रुपए गायब है। 

मोहम्मद अजमत अली ने दो लाख तिरसठ हजार के केसीसी बनवाया था। लेकिन उसके खाते से पैसा गायब है। इसी तरह क ई खातेदारों ने बैंक में प्रार्थना पत्र देकर खाते में जमा धन की पड़ताल के लिए बैंकों पर दिनभर जुटे रहे। उधर क्षेत्रीय कार्यालय बलरामपुर से आई जांच टीम ने खातेदारों के खातों में भारी हेराफेरी पकड़ी है। टीम खातेदारों का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस में गबन की मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस शाखा प्रबंधक सूरज कुमार की बिहार प्रदेश का निवासी होने से पुलिस उसके आवास तक जाने की तैयारी कर रही है।

Tags:

About The Author

Latest News

धुर्वा डैम से मिला लापता युवती का शव धुर्वा डैम से मिला लापता युवती का शव
रांची। धुर्वा डैम से मंगलवार को युवती का शव मिला। उसकी शिनाख्त आयशा कुमारी (22) के रूप में की गई...
उपायुक्त ने लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
भारी बारिश ने रोकी दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण की रफ्तार
 अगले 2 दिन बारिश की संभावना, आज भोपाल-जबलपुर समेत 8 संभागों में बरसेगा पानी
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्‍म दिवस की शुभकामनाएं
मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव, राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्त को भी दिलाई शपथ
फूड प्रोसेस राइस मिल में लगी आग,लाखों का नुकसान