शाखा प्रबंधक ने करीब तीन करोड़ रुपए की हेराफेरी

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा इटई रामपुर की शाखा प्रबंधक द्वारा खातेदारों के धन हडपकर फरार बताए जा रहे है

उतरौला(बलरामपुर)। प्रथमा सर्व यूपी बैंक शाखा इटई रामपुर के शाखा प्रबंधक के द्वारा बैंक खातेदारों का जमा धन हड़पकर फरार होने की खबर पर बैंक में सुबह से खातेदारों की भारी भीड़ जमा हो रही है। सभी खातेदार अपना अपना खाते में जमा धन की पड़ताल कर रहे हैं। उधर‌ बैंक प्रबंधक के फरार होने पर पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है।आंशका है कि शाखा प्रबंधक ने करीब तीन करोड़ रुपए की हेराफेरी की है। बैंक अभिलेखो की जांच के लिए क्षेत्रीय कार्यालय की टीम चार दिन से बैक पर जुटी हुई है। 

मदरसा अनवारुल ऊलूम धुसवा के प्रबन्धक अली अहमद ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने दस लाख की एफडी जमा की गई थी। उसके बाद से उसका अभिलेख बैंक में नहीं मिल रहा है। ग्राम नारायनपुर के सेवानिवृत्त अध्यापक जव्वाद ने बीस लाख रुपए की एफडी जमा की थी लेकिन उसका कोई लेखा जोखा बैंक में नहीं मिला। गजपुर ग्रिन्ट निवासी अफजल ने अपने व अपनी पत्नी के नाम पांच लाख साठ हजार रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था लेकिन उसके खाते से सारा धन गायब है। इट ई रामपुर निवासी मोती ने अपने खाते से दस हजार रुपए निकाले थे लेकिन उसके खाते में तीन रुपए गायब है। 

मोहम्मद अजमत अली ने दो लाख तिरसठ हजार के केसीसी बनवाया था। लेकिन उसके खाते से पैसा गायब है। इसी तरह क ई खातेदारों ने बैंक में प्रार्थना पत्र देकर खाते में जमा धन की पड़ताल के लिए बैंकों पर दिनभर जुटे रहे। उधर क्षेत्रीय कार्यालय बलरामपुर से आई जांच टीम ने खातेदारों के खातों में भारी हेराफेरी पकड़ी है। टीम खातेदारों का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस में गबन की मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस शाखा प्रबंधक सूरज कुमार की बिहार प्रदेश का निवासी होने से पुलिस उसके आवास तक जाने की तैयारी कर रही है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत