कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के आरोपी को जमानत नहीं

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के आरोपी को जमानत नहीं

जयपुर। अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-1 महानगर द्वितीय ने कांस्टेबल भर्ती-2021 की परीक्षा के पेपर लीक में शामिल आरोपी कमल कुमार वर्मा को जमानत देने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त की ओर से पेश तीसरे जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अन्य आरोपी के पेपर निकालने के दौरान निगरानी करता दिख रहा है। इसके साथ ही एक वीक्षक का फर्जी कार्ड भी आरोपी के घर से बरामद हुआ है। अदालत ने कहा की किसी भी परीक्षा का पेपर लीक करना विधि द्वारा स्थापित व्यवस्था को भंग करने वाला होकर परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पीड़ादायक होता है। इसलिए आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती।

जमानत प्रार्थना पत्र में कहा गया कि उसे प्रकरण में फंसाया गया है और वह लंबे समय से जेल में है। इसके अलावा कई अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए। गौरतलब है कि 16 मई, 2022 को एसओजी के निरीक्षक मोहनलाल ने एसओजी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया कि 14 मई को आयोजित भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर पहले ही आ गया था। जांच में पता चला कि लीक पेपर झोटवाड़ा की एक स्कूल का है। इस पर मौके पर जाकर की गई जांच में पता चला की आरोपी सहित अन्य लोगों ने स्ट्रॉग रूम से छेडछाड कर पेपर निकाले हैं। इस पर एसओजी ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत