आठ सूत्री मांगों को लेकर डीलरों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.
By Bihar
On
गोपालगंज. बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश स्तरीय हड़ताल में एक जनवरी से कुचायकोट प्रखंड के 163 डीलरों ने प्रदर्शन किया. डीलरों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर कुचायकोट प्रखंड कार्यालय में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. विरोध प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों का कहना था की सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है .जिसके बाद केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर एक जनवरी से पूरे देश में डीलरों ने पॉश मशीन को बंद कर राशन का वितरण रोक दिया है. इसी क्रम में कुचायकोट प्रखंड के 163 डीलर भी हड़ताल पर चले गए हैं . राशन का वितरण बंद है .प्रदर्शन कर रहे डीलरों का कहना था कि जब तक उनकी मांगे नही मानी जाती तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा . संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर देश भर से फेयर प्राइस डीलर 16 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्रित होंगे और एक विशाल रैली करेंगे. इसके बाद डीलरों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में संसद का घेराव किया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे डीलरों ने बताया कि उनकी मांगों में 30 हजार रुपए मानदेय , विक्रेता की अनुकंपा ,उम्र सीमा की बाध्यता 58 वर्ष समाप्त करने, पूरी तरीके से अनुकंपा पर अनुज्ञप्ति देने तथा सोमवार को साप्ताहिक अवकाश देने समेत कुल 8 मांगे शामिल हैं.प्रदर्शन करने वालों में रामप्रकाश दुबे, मंटू दुबे ,अब्दुल, क्रिश्चियन कुमार, अमित पाठक,अजीज अंसारी, कुशेश्वर प्रसाद, रमेश मांझी, राधाकांत मिश्रा, फुलेश्वर तिवारी, अमरेश राय ,उमेश यादव समेत तमाम डीलर शामिल थे.
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
ब्रिक्स बैठक में मिले अजीत डोभाल और वांग यी
13 Sep 2024 04:42:13
ब्रिक्स बैठक :भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ...