जिलाधिकारी ने राजकीय आई0टी0आई0, सिराथू में पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत बनाये गये ट्रेनिंग सेन्टर का शुभारम्भ किया

जिलाधिकारी ने राजकीय आई0टी0आई0, सिराथू में पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत बनाये गये ट्रेनिंग सेन्टर का शुभारम्भ किया

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने राजकीय आई0टी0आई0, सिराथू में पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत बनाये गये ट्रेनिंग सेन्टर का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित अभ्यर्थियों को पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है, आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम होनी चाहिए, सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकतें। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना-राजमिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले एवं मोची सहित आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।  इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य तथा अन्य गणमान्य एवं प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 के0के0 राम सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Tags:

About The Author

Related Posts