नए साल पर हुड़दंग रोकने को ले पुलिस प्रशासन करता रहा क़वायद

हाईएलर्ट पर रहा पुलिस, प्रशासन, जीआरपी ने चलाया  चेकिंग अभियान

नए साल पर हुड़दंग रोकने को ले पुलिस प्रशासन करता रहा क़वायद

झाँसी। नए साल के जश्न को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया।  सिविल पुलिस और रेलवे पुलिस ने सभी होटल और रिसोर्ट में हडगंदियों पर अंकुश के लिए खासा इंतजाम किए थे। नए साल में कोई खलल न रहें, इसके लिए झाँसी पुलिस, जीआरपी पुलिस के साथ एजेंसियां सतर्क रही है। इससे पहले जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर अचानक सघन चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्धों की तलाशी ली। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर नववर्ष के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के सर्कुलेटिंग एरिया /पार्किंग में खड़े वाहनों का सत्यापन ( संदिग्ध/ बिना नम्बर की प्लेट/अधिक समय से खड़े वाहन), संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति की चेकिंग की गई। चेकिंग के समय पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ जीआरपी नईम मंसूरी और जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज कुमार पांडेय शामिल रहे हैं। टीम ने ट्रेन में यात्रा हेतु आने जाने वाले यात्रियों से ज्वलनशील पदार्थ आदि लेकर यात्रा न करने हेतु भी उनको अवगत कराया गया।

एसपी रेलवे ने कुलियों की समस्याएं सुनी
 
पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने चेकिंग के दौरान स्टेशन परिसर में कुलियों से वार्तालाप की। वार्तालाप के दौरान कुलियों की समस्याएं सुनी। इन समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा उन्होंने कुलियों से कहा कि अगर प्लेटफार्म व स्टेशन पर कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो इसकी सूचना जीआरपी को जरुर दें। उन्होंने कुलियों से कहा कि मादक पदार्थ लाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखेँ। इस दौरान मादक पदार्थ लाते हुए कोई व्यक्ति दिखाई दें तो तत्काल जीआरपी थाना लाकर सूचना दें ताकि तस्करों को दबोचा जा सके।

नए साल पर पुलिस रही सतर्क, होटल रेस्टोरेंज पर हुई निगरानी

नए साल के जश्न को दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने झाँसी पुलिस सतर्क रही। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। इसके अलावा होटलों व रेस्टोरेंज की निगरानी की। प्रमुख चौराहों व स्थलों पर क्यूआरटी औऱ थाना पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। नया साल 2024 का स्वागत लोग अपने-अपने तरीके से करते हैं। इस पर लोग होटल, रेस्टोरेंट में जाते हैं। खासकर युवा वर्ग द्वारा इस दौरान गली-मोहल्लों में नए साल का जश्म मनाया जाता है।
 
नए साल पर शांति व सुरक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर पुलिस ने सतर्क बरती है। वहीं, पुलिस की लगातार गश्त की जा रही है। होटलों व रेस्टोरेंट समेत सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी का जा रही है। चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नए साल पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रमुख चौराहों पर क्यूआरटी व पुलिस बल तैनात किया गया। शहर में पैदल गश्त लगातार की जा रही है।
Tags: Jhansi

About The Author