रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भाजपा ने निकाली अक्षत कलश यात्रा
हमीरपुर। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के लिए रविवार दोपहर यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने अक्षत कलश यात्रा निकालकर जय श्रीराम के नारे लगाए। अक्षत कलश यात्रा भीषण सर्दी के बावजूद दो किमी तक निकाली गई। राम भक्तों में गजब का उत्साह दिखा।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक के नेतृत्व में आज दोपहर हमीरपुर शहर के अमन शहीद इलाके से अक्षत कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई।
कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। सिर पर अक्षत कलश रखकर महिलाओं ने मंगलगीत गाए। यह यात्रा अमनशहीद से बस स्टाप, पेट्रोलपंप, सुभाष बाजार, किंग रोड होते हुए पूरे शहर में घूमी। अक्षत कलश यात्रा में शामिल राम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने बताया कि अक्षत कलश यात्रा के जरिए अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्यौता लोगों को दिया जा रहा है। हर घर में अक्षत चावल और श्रीराम के चित्र दिए जा रहे हैं। लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर बड़ा उत्साह है।