इनर व्हील क्लब के बीपी-शुगर जांच शिविर से 240 लोग हुए लाभान्वित

 इनर व्हील क्लब के बीपी-शुगर जांच शिविर से 240 लोग हुए लाभान्वित

जगदलपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ जगदलपुर द्वारा जगदलपुर में स्थित शहीद पार्क के सामने आज शनिवार को नि:शुल्क बीपी शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। आम जनता को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के प्रति जागरूक करने के लिए इनरव्हील क्लब जगदलपुर के एक दिवसीय जांच शिविर में डॉ. आजाद डायग्नोस्टिक सेंटर के सौजन्य से प्रीति आजाद की उपस्थिति में आम जनता को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के प्रति जागरूक किया गया। इनर व्हील क्लब ऑफ जगदलपुर के अध्यक्षा ममता राणा ने बताया कि कुल 240 व्यक्तियों ने अपने ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जांच करवाई। बहुत से व्यक्तियों को यह पता भी नहीं था, कि उन्हें डायबीटीज है। उन्हें इस शिविर में ही पता चला। कुछ व्यक्तियों का ब्लड शुगर बहुत ही अधिक था, जिनकी उन्हें जानकारी नहीं थी। कुछ व्यक्ति ऐसे भी थे जिन्हें पता था कि उन्हें बीपी और शुगर है, लेकिन कोई तकलीफ नहीं होने या जांच कराने पर नॉर्मल आने पर दवाई लेना बंद कर चुके थे। प्रीति आजाद ने कहा कि भारत में बहुत अधिक व्यक्ति शुगर से ग्रसित होते हैं, पर उन्हें पता ही नहीं होता क्योंकि वे जांच नहीं करवाते। 40 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से छह महीने या साल में कम से कम एक बार रेगुलर बीपी और शुगर की जांच करवाते रहना चाहिए। इस शिविर में मुख्य रूप से इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा उषा गोंदीं, पूर्व अध्यक्षा अरुणा जोबनपुत्रा, लाइबा चामडिय़ा, अमितेश,उर्मिला सहित इनर व्हील की सदस्य एवं डॉक्टर गण उपस्थित थे।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
हाथरस । निखिल देव तिवारी , जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि शासन से...
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक