इनर व्हील क्लब के बीपी-शुगर जांच शिविर से 240 लोग हुए लाभान्वित

 इनर व्हील क्लब के बीपी-शुगर जांच शिविर से 240 लोग हुए लाभान्वित

जगदलपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ जगदलपुर द्वारा जगदलपुर में स्थित शहीद पार्क के सामने आज शनिवार को नि:शुल्क बीपी शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। आम जनता को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के प्रति जागरूक करने के लिए इनरव्हील क्लब जगदलपुर के एक दिवसीय जांच शिविर में डॉ. आजाद डायग्नोस्टिक सेंटर के सौजन्य से प्रीति आजाद की उपस्थिति में आम जनता को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के प्रति जागरूक किया गया। इनर व्हील क्लब ऑफ जगदलपुर के अध्यक्षा ममता राणा ने बताया कि कुल 240 व्यक्तियों ने अपने ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जांच करवाई। बहुत से व्यक्तियों को यह पता भी नहीं था, कि उन्हें डायबीटीज है। उन्हें इस शिविर में ही पता चला। कुछ व्यक्तियों का ब्लड शुगर बहुत ही अधिक था, जिनकी उन्हें जानकारी नहीं थी। कुछ व्यक्ति ऐसे भी थे जिन्हें पता था कि उन्हें बीपी और शुगर है, लेकिन कोई तकलीफ नहीं होने या जांच कराने पर नॉर्मल आने पर दवाई लेना बंद कर चुके थे। प्रीति आजाद ने कहा कि भारत में बहुत अधिक व्यक्ति शुगर से ग्रसित होते हैं, पर उन्हें पता ही नहीं होता क्योंकि वे जांच नहीं करवाते। 40 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से छह महीने या साल में कम से कम एक बार रेगुलर बीपी और शुगर की जांच करवाते रहना चाहिए। इस शिविर में मुख्य रूप से इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा उषा गोंदीं, पूर्व अध्यक्षा अरुणा जोबनपुत्रा, लाइबा चामडिय़ा, अमितेश,उर्मिला सहित इनर व्हील की सदस्य एवं डॉक्टर गण उपस्थित थे।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जिले में बाल गतिविधियों राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने बैठक में दिए निर्देश जिले में बाल गतिविधियों राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने बैठक में दिए निर्देश
जिले में बाल गतिविधियों राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने बैठक में दिए निर्देश
भरत मुनि की नृत्य स्थली तपोभूमि रहींहैं अवंतिका महाजनपद: पुराविद् डाॅ. रमण सोलंकी
आज भोपाल में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर “सहकारी युवा संवाद”
शुभम बीयूएसएफ छोड़ आबीयूएसएफ में शामिल हुए 
भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच छह समझौते, भारतीय मूल की छठी पीढ़ी तक मिलेगा ओसीआई कार्ड
दीप्ति शर्मा बनीं महिला टी 20 आई में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़
फ्लूमिनेंसे ने फीफा क्लब विश्व कप 2025 में अल हिलाल को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश