गांव की बेटी आराधना ने जिले का बढ़ाया मान
चित्रकूट। पहाड़ी ब्लाक के देवल गांव की आराधना उपाध्याय पुत्री रुद्रनारायण उपाध्याय का चयन टेक्नोलॉजी की मशहूर कंपनी सीआईएससीओ में सीनियर आडीटर पद पर पचीस लाख रुपए प्रति वर्ष पैकेज पर हुआ है। ज्ञात है कि आराधना पढ़ाई में शुरू से ही प्रखर थी। केरल से कक्षा दसवीं में सीजीपीए बच्चों में से कॉमर्स से बारहवीं के बाद बीकॉम, सीए की पढ़ाई शुरु की। पहले प्रयास में बीकॉम में बैंगलौर यूनिवर्सिटी में चैथी रैंक मिली। चार्टेर्ड अकाउंटेंट आल इंडिया परीक्षा में 26वीं रैंक प्राप्त किया। पिता सीआईएसएफ में उपनिरीक्षक पद पर राजस्थान के कोटा में तैनात हैं। मां कुशल ग्रहणी है। आराधना की सफलता पर गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जिले के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र व अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश पाण्डेय एड, नगर पालिका के वार्ड मेम्बर शंकर यादव समेत जिले के लोगों ने शुभकामनायें देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।