सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आवेदन न रहें लंबित
सत्यापन में तेज़ी लाते हुए करे निस्तारित - डीएम
On
विकास कार्यों में लाएं तेजी, लक्ष्य के सापेक्ष करे प्रगति,विकास कार्य एवं सीएम डैश बोर्ड की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
बलरामपुर- जनपद में विकास कार्यों में तेजी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पत्रों तक पहुंचाए जाने, शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति का निर्देश डीएम श्री अरविंद सिंह द्वारा विकास कार्यों एवं सीएम डैश बोर्ड की बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों को दिया गया।बैठक में डीएम सिंह द्वारा बिंदुवार योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा की जिन विभागों की प्रगति सही नही है,कमियों का आकलन करे एवं कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करें।
उन्होंने कहा की माह दिसंबर में विकास कार्यों के अच्छी प्रगति पर सीएम डैश बोर्ड में जनपद को पूरे प्रदेश में 22वी रैंक प्राप्त हुई है। जनपद स्तरीय अधिकारी विकास कार्यों में और बेहतर प्रयास करे, जिससे विकास कार्यों के रैंकिंग में जनपद प्रथम 10 में शामिल हो।उन्होंने ठंड के दृष्टिगत सभी गौआश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के सभी समुचित व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की गौआश्रय स्थलों पर ठंडी हवा से बचाव के लिए त्रिपाल से ढक दिए जाए।
गौआश्रय स्थलों पर हरा चारा,भूसा,जल के पर्याप्त इंतजाम हो। नोडल अधिकारियों द्वारा गौआश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण कराया जाए।उन्होंने कहा की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आवेदन लंबित न रहें। बीडीओ द्वारा शीघ्र सत्यापन करते हुए डाटा जनपद पर भेज दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही ना हो। जारी वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है,सभी विभाग नियमों का पालन करते हुए प्राप्त राशि को खर्च करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags: Balrampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 09:32:17
कोलंबो। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर कहा कि शानदार...
टिप्पणियां