नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा

कोतवाली नगर पुलिस की कस्टडी में मौजूद गिरफ्तार युवक

नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा

गोंडा । मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुलाब शाह तकिया कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग पर अवैध मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति  खड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर अभियुक्त राजा बाबू उर्फ अनीश पुत्र जुम्मन निवासी मोहल्ला कटहारिया थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 अदद नशीली गोलियां बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार कर्ता टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता मय टीम शामिल रहे।
 
Tags: GONDA

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां