पानी भराये गए तालाब में प्यास बुझाती भैसें
सूखे पड़े तालाबों में ग्राम प्रधान ने भरवाया पानी
On
अयोध्या। रुदौली ब्लाक के ग्राम सभा भेलसर के ग्राम प्रधान मोहम्मद अलीम उर्फ गय्यम ने भीषण गर्मी को देखते हुए ग्राम सभा के तालाबों में पानी भराया।प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए सूखे पड़े तालाबों में पशु पक्षियों के पानी पीने व नहाने के लिए हो रही कठिनाई को दूर करने के लिए पानी भराया। ग्राम प्रधान मोहम्मद अलीम ने सरकार के आदेश का पालन करते हुए भेलसर के तालाबों में पशु पक्षियों के लिए पानी भरने की व्यवस्था कराई जिससे पशु पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर न भटकना पड़े।ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के दुलही तालाब, भुईया रानी, नई पोखर व अमृत सरोवर में पानी भराया गया है।ग्राम प्रधान द्दारा कराए इस कार्य के लिए ग्राम वासियों व पशु पालकों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रत्येक जीव ईश्वर का प्राणी है।उसकी सेवा करना हम सबका कर्तव्य व मानवीय धर्म है इसी उद्देश्य से प्रेरित होकर सूखे पड़े तालाबों में पानी भराया गया है।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
खनौरी में अनशन पर बैठे किसानों का ऐलान, नहीं करवाएंगे मेडिकल
18 Jan 2025 23:12:31
चंडीगढ़। पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार को 54वें दिन भी जारी...
टिप्पणियां