रुड़की पुलिस के हत्थे चढ़े दो पशु तस्कर, भारी मात्रा में मांश बरामद
रुड़की (देशराज पाल)। पुलिस में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने पकड़े गए तस्करों के पास से पशु काटने के उपकरण सहित भारी मात्रा में मांश भी बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध गतिविधियां/असमाजिक तत्वों पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की आर के सकलानी के द्वारा उ0नि0 नितिन बिष्ट के नेतृत्व मेँ अवैध गतिविधियों मेँ लिप्त/असामाजिक तत्व पर थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने एक गोपनीय सूचना पर इमली रोड स्थित एक घेर में दो व्यक्तियों को भैंस वंशीय पशु मांस, पशु कटान उपकरण सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मौके पर आवश्यक कार्यवाही कर कोतवाली रूडकी मेँ अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तस्करो ने अपना नाम सन्नवर पुत्र गुलाब रसूल उर्फ जोनी निवासी इमली रोड थाना कोतवाली रुड़की हरिद्वार, एहतशाम पुत्र स्वर्गीय फुरकान निवासी इकराम मोहल्ला थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर। पकड़े गये तस्करो से 180कि0ग्रा0 भैंस मांस, पशु कटान उपकरण कुल्हाड़ी आदि, दो अवैध चाकू बरामदगी किए। पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई नितिन बिष्ट-कोतवाली रुड़की, हेड कॉन्स गुलशन नेगी, कॉन्स सुरेश तोमर आदि शामिल रहे।
टिप्पणियां