परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को दी गई श्रद्धाजंलि
बिसौली। सिद्व बाबा इण्टर कॉलेज शरह बरौलिया में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द ने कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय समाज में समानता लाने के साथ साथ मजदूरों व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। आनन्द सिंह ने कहा कि उन्होंने संविधान के माध्यम से गरीब समाज को अधिकार और सम्मान दिए। बाबा साहेब को 31 मार्च 1990 में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने भाषण के माध्यम से अपने विचार रखे। इस अवसर पर शहादत बख्श, नीरज चौहान, विप्लब भारती डॉ प्रमोद शर्मा, प्रवीण मिश्र अश्वनी शर्मा, अनुमोल शर्मा, दुर्गेश शर्मा, यशपाल सिंह, अरुण सक्सेना आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शर्मा ने किया।
टिप्पणियां